दिल की बीमारी का खतरा ब़ढा सकती है हार्मोन थैरेपी

ब्रिटिश शोधकर्ताओं के ताजा अध्ययन में यह बात सामने आई है। प्रोस्टेट कैंसर के पी़ि$डतों को आम तौर पर हार्मोन थैरेपी दी जाती है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 05 Oct 2016 04:45 PM (IST) Updated:Wed, 05 Oct 2016 04:47 PM (IST)
दिल की बीमारी का खतरा ब़ढा सकती है हार्मोन थैरेपी

लंदन, एजेंसी। हार्ट अटैक के शिकार और प्रोस्टेट कैंसर के पी़ि$डतों को हार्मोन थैरेपी से ठीक करने का तरीका खतरनाक साबित हो सकता है। ब्रिटिश शोधकर्ताओं के ताजा अध्ययन में यह बात सामने आई है। प्रोस्टेट कैंसर के पी़ि$डतों को आम तौर पर हार्मोन थैरेपी दी जाती है। इससे प्रेस्टेट कैंसर सेल्स के फैलाव में मददगार एंड्रोजेन हार्मोन के स्राव को रोक दिया जाता है। लेकिन, ताजा शोध में इस प्रक्रिया के खतरनाक परिणाम सामने आने के संकेत मिले हैं। वैज्ञानिकों ने डॉक्टरों को प्रोस्टेट कैंसर के पी़ि$डतों पर हार्मोन थैरेपी का इस्तेमाल करने को लेकर सावधान किया है जो पूर्व में हार्ट अटैक का शिकार हो चुके हैं। खासकर ब़$ढती उम्र के साथ इसका खतरा और ब़$ढ जाता है। मालूम हो कि आजकल प्रोस्टेट कैंसर के मामले लगातार ब़$ढते जा रहे हैं।

पेनकिलर से बढ़़ता है हार्ट फेल का खतरा

chat bot
आपका साथी