बीमारियों के समाधान

उम्र 32 साल। मैं एक स्कूल में अध्यापिका हूं। मुझे आठ साल पहले फेफड़े की टी. बी़. हुई थी। टी. बी. का इलाज भी कराया, लेकिन अक्सर खांसी में खून आता रहता है। डॉक्टरों के अनुसार अभी टी. बी. का इंफेक्शन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, लेकिन बलगम की जांच में टी.बी. के जीवाणु नहीं

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 01:23 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 01:23 PM (IST)
बीमारियों के समाधान

उम्र 32 साल। मैं एक स्कूल में अध्यापिका हूं। मुझे आठ साल पहले फेफड़े की टी. बी़. हुई थी। टी. बी. का इलाज भी कराया, लेकिन अक्सर खांसी में खून आता रहता है। डॉक्टरों के अनुसार अभी टी. बी. का इंफेक्शन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, लेकिन बलगम की जांच में टी.बी. के जीवाणु नहीं पाए गए। समझ में नहीं आता कि क्या करूं?

हुमा अख्तर, मुजफ्फरनगर

आपकी तकलीफ सुनने के बाद मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप अब इधर-उधर भटकने की बजाय छाती का एच. आर. सी. टी. स्कैन करवाकर किसी अनुभवी थोरेसिक (चेस्ट) सर्जन से सलाह लें। आप के मामले में फेफड़े का फंगल इन्फेक्शन यानी एस्परजिलोमा, खांसी में लगातार खून आने का कारण हो सकता है।

बाएं पैर में पिछले दस साल से घाव है। कभी घाव ठीक हो जाता है, पर कुछ दिनों में फिर घाव बन जाता है। कई शहरों में विभिन्न डॉक्टरों से इलाज कराया,किंतु घाव से छुटकारा नहीं मिला। कुछ सलाह दें

कीर्ति कुमार, पटना

ऐसा लगता है आपको टांगों की वेन्स की समस्या है। हो सकता है कि अशुद्ध खून के ऊपर चढ़ने का रास्ता जाम हो गया हो। आप देरी किए बगैर किसी वैस्क्युलर सर्जन से परामर्श लें।

मैं चौबीस वर्षीय आई.टी. प्रोफेशनल हूं। सिगरेट पीता हूं। अभी कुछ महीनों से मेरे हाथ व पैरों की अंगुलियों में हल्का दर्द व झनझनाहट शुरू हुई। क्या करूं?

रूपेश भाटिया, गुड़गांव

आप तुरंत धूम्रपान का सेवन पूरी तरह से बंद कर दें, क्योंकि आपके हाथ-पैर में बर्जर रोग की ोशुरुआत हो चुकी है। लापरवाही न करें, अन्यथा देर सवेर अंगुलियां खोने की नौबत आ सकती है।

chat bot
आपका साथी