युवाओं ने सर्कल कबड्डी में दिखाई प्रतिभा

कपालमोचन के दशमेश स्कूल में रविवार को विधिचंद क्लब मंधार ने सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता कराई। एसजीपीसी के पूर्व प्रधान बलदेव सिंह कायमपुर व प्रधान नरेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। तेपला मालवा हंगोली व मुकंदपुर की टीमों ने प्रतिभा दिखाई। बलदेव सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिताओं में से ही राज्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सामने आते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 09:00 AM (IST)
युवाओं ने सर्कल कबड्डी में दिखाई प्रतिभा
युवाओं ने सर्कल कबड्डी में दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : कपालमोचन के दशमेश स्कूल में रविवार को विधिचंद क्लब मंधार ने सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता कराई। एसजीपीसी के पूर्व प्रधान बलदेव सिंह कायमपुर व प्रधान नरेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। तेपला, मालवा, हंगोली व मुकंदपुर की टीमों ने प्रतिभा दिखाई। बलदेव सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिताओं में से ही राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सामने आते हैं। नरेंद्र सिंह ने कहा खेल में हारजीत मायने नहीं रखती, बल्कि अनुशासन में रहने की सीख मिलती है। हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। पहला मैच मालवा और तेपला के बीच हुआ, जो मालवा ने जीता। दूसरा मैच मुकंदपुर व हंगोली के बीच हुआ। जो हंगोली ने जीता। फाइनल मैच तेपला और हंगोली के बीच खेला गया। विजयी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जसवंत सिंह मंधार, बाबू सिंह, महिद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी