700 खिलाड़ियों ने कराटे प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

जासं, जगाधरी : खिलाड़ियों की प्रतिभा जांचने व निखारने के लिए कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 12:39 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 12:39 AM (IST)
700 खिलाड़ियों ने कराटे प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
700 खिलाड़ियों ने कराटे प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

जासं, जगाधरी : खिलाड़ियों की प्रतिभा जांचने व निखारने के लिए कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव नरेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जगाधरी क्लब के अंडर 6 वर्ष में अवि साहनी गोल्ड, अंडर 8 वर्ष में वंश बावा गोल्ड, अंडर 10 में होली मदर स्कूल का अनिक, अंडर 12 में जगाधरी क्लब का अर्पित, लड़कियों में अंडर 6 में नंदिका ने गोल्ड मेडल जीता। अंडर-8 में वैष्णवी ने, अंडर-12 में केशव ने, अंडीर-14 में कर्मवीर ने, अंडर 16 में पंकज गोल्ड मेडल जीता। भगवान परशुराम स्कूल की तरूणा, गीतिका, मेघा, अंशुल, खुशबू, शिवानी, शाशविक, ¨प्रस, आयूष, शिवांश ने गोल्ड, सिल्वर व ब्राउंस मेडल हासिल किए। विजयी खिलाड़ियों को प्रि¨सपल ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कोच संदीप वर्मा, सिद्धार्थ कांबोज, राजेश, विक्रमजीत, शुभम, प्रशांत, विशाल कुमार, ¨प्रस, पूजा, अर्चना, विकास, प्रवीन कुमारी, चमन लाल, हैब ¨सह सुशील शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी