बेटी को बचाकर दिलानी है उच्च शिक्षा : डीसी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : आज हमारी बेटियां जन्म ले रहीं हैं। अगर इसी प्रकार बेटियां पै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 06:37 PM (IST)
बेटी को बचाकर दिलानी है उच्च शिक्षा : डीसी
बेटी को बचाकर दिलानी है उच्च शिक्षा : डीसी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : आज हमारी बेटियां जन्म ले रहीं हैं। अगर इसी प्रकार बेटियां पैदा होती रही तो हमारे ऊपर लगा भ्रूणहत्या का कलंक धुल सकता है। बेटा-बेटी की जन्म दर में अब अंतर नही करना है। बेटी को बचाना है और उसे उच्च शिक्षा दिलाना है। यह बात डीसी रोहताश ¨सह खरब ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली को झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व कहा।

उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में भ्रूणहत्या का ग्राफ बढ़ गया था। इसके साथ ही दहेज के लोभी व बेटे के चाहने वाले अपनी बहुओं को जलाकर मार रहे थे। जब से प्रधानमंत्री ने हरियाणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की मुहिम की शुरुआत की है तब से बेटियां जन्म ले रही हैं। कुछ गांव तो आज भी ऐसे है जहां बेटियां बेटों की तुलना में ज्यादा जन्म ले रही है। यह एक सुखद नतीजा है। सीडीपीओ प्रतिभा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग अपनी आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर से गांव-गांव गली-गली जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। अब लोग बेटियों को गर्भ में नहीं मारते, बल्कि उसे पैदा होने का मौका देते हैं। उन्होंने कहा कि देश में बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। आज हर क्षेत्र में बेटियां अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं। इसलिए बेटों की तरह ही बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाने का काम करें। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली छछरौली के बालकुंज से शुरू होकर छछरौली मुख्य बाजार से होती हुई तहसील प्रांगण में समाप्त हुई। आंगनवाड़ी वर्कर अपने हाथों में जागरूकता भरे नारे लिखी पट्टिकाएं लिए हुई थी। इस रैली ने लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर सुपरवाईजर सोनिया, किरण, पंकेश, राजकुमारी, महीपाल, आंगनबाड़ी वर्कर, नरदीप कौर, सुषमा लेदी, कौशाल्या अराइयांवाला आदि थे।

chat bot
आपका साथी