मोटर लगाकर घरों से निकाला पानी, निकासी को लेकर अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप

बिलासपुर मानसून सीजन की पहली बारिश ने कस्बा में पानी निकासी की पोल खोल कर रख दी। कपालामोचन मार्ग छछरौली मोड़ शिव चौक व जगाधरी मार्ग पर पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर लाखों रुपये की लागत से बनाए गए नाले में आपसी कनेक्वविटी व पानी का सही फ्लो न होने के कारण पानी भराव का कारण बन गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 12:46 AM (IST)
मोटर लगाकर घरों से निकाला पानी, निकासी को लेकर अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप
मोटर लगाकर घरों से निकाला पानी, निकासी को लेकर अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप

संवाद सहयोगी, बिलासपुर :

मानसून सीजन की पहली बारिश ने कस्बा में पानी निकासी की पोल खोल कर रख दी। कपालामोचन मार्ग, छछरौली मोड़, शिव चौक व जगाधरी मार्ग पर पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर लाखों रुपये की लागत से बनाए गए नाले में आपसी कनेक्वविटी व पानी का सही फ्लो न होने के कारण पानी भराव का कारण बन गए। नालों की समय रहते सही प्रकार से सफाई न होने के कारण नालों से पानी बाहर की ओर जाने की बजाय ओवरफ्लो होकर दुकानों में प्रवेश करता नजर आया। रणजीतपुर एरिया में सोमनदी का पानी खेतों में घुस गया। किसान राहुल ने बताया कि रामगढ़ की सड़क को बरसाती पानी पार कर गया। कस्बावासी रोबिन अग्रवाल , सुनील त्यागी व करनैल सिंह का कहना है कि उपमंडल प्रशासन को मानसून सीजन से पहले पानी निकाली को लेकर पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। दो वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बिलासपुर के मुख्य मार्गों के दोनों पानी निकासी को लेकर नालों का निर्माण करवाया गया था नालों के निर्माण के पश्चात लोक निर्माण विभाग ने स्थानीय पंचायत प्रशासन को नालों के रख रखाव के लिए सौंप दिया था। दो वर्ष बीत जाने के पश्चात आज तक दोनों विभागों के किसी भी अधिकारी ने मौके पर नालों से पानी निकासी की जांच करने की जहमत नही दिखाई। आज तक नालों में बहने वाले पानी निकासी को लेकर स्थाई जगह को चुनवा नही किया गया। जिसके कारण थोडी सी बारिश होने पर नालों से पानी कस्बा से बाहर होने की बजाए उल्टा दुकानों , प्लाटों व गलियों की ओर चला जाता है। छोटे बस स्टैंड, वीटा मिल्क प्लांट, अनाजमंडी के गेट नंबर दो, पुराने पेट्रोल पंप के समीप बनी कालोनी, सुंदर नंगर, मुख्य बाजार में दो से तीन फीट जमा होने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पेट्रोल पंप के समीप बनी कालोनी में मेहर सिंह , अनिल राणा , राजेश कुमार, मनीष धीमान के घरों में पानी भरने से लोगों को किराए पर मोटर लाकर घरों से पानी निकालना पड़ा। कालोनी के समीप से गुजरने वाले नाले की सफाई न होने के कारण नालों का पानी उनके घरों में प्रवेश कर गया जिसके कारण उनके घरों का सारा सामान पानी में डूब गया। सुंदरनगर निवासी, तोषी, रबीता, ममता, काजल, प्रीति, कोमल, वीना, जुबा ने बताया कि उनकी कालोनी पंचायती सरोवर के समीप है सरोवर से पानी निकासी का प्रबंध न होने के कारण पानी उनकी कालोनी में प्रवेश कर गया।

chat bot
आपका साथी