समाज के एकजुट होने से राजनीति में हिस्सेदारी बढ़ेगी : नायब सैनी

जो कौम अपने समाज के संतों व महापुरुषों को भूल जाती है वह कभी भी तरक्की नहीं कर पाती।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 08:00 AM (IST)
समाज के एकजुट होने से राजनीति में हिस्सेदारी बढ़ेगी : नायब सैनी
समाज के एकजुट होने से राजनीति में हिस्सेदारी बढ़ेगी : नायब सैनी

संवाद सहयोगी, रादौर : जो कौम अपने समाज के संतों व महापुरुषों को भूल जाती है वह कभी भी तरक्की नहीं कर पाती। राजनीतिक क्षेत्र हो या फिर कोई धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र हर क्षेत्र में मिलजुल कर कार्य करने वाला समाज की तरक्की कर सकता है। समाज एकजुट हो तो उनकी राजनीतिक हिस्सेदारी भी प्रदेश व देश में बढ़ेगी। यह शब्द कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने रविवार को कस्बा के निजी पैलेस में सैनी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा सैनी सभा के प्रधान धनपत सैनी व पार्षद रविद्र सैनी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व महाराजा शूरसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में महाराजा शूरसेन जयंती के उपलक्ष्य में एक मार्च को आयोजित होने वाले प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने का समाज के लोगों को निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे। पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि संत महापुरुष सभी के सांझे होते है। पूर्व सांसद प्रो. कैलाशो सैनी ने कहा कि महाराजा शूरसेन का जीवन पूरे समाज के लिए प्ररेणा का स्त्रोत बना हुआ है। मौके पर कल्याण सिंह, विनोद सिगला, डॉ. बलदेव सैनी, जसपाल, बलविद्र, संदीप, रतनलाल, मुकेश सैनी, विरेंद्र सैनी, प्रीतम सिंह, नरेंद्र जगूड़ी, आज्ञाराम, आज्ञाराम दूधला, विक्रम फतेहगढ़, संदीप सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी