21 हजार कामगारों को भेजा जा चुका घर

बसों व रेलगाड़ी से उनको भेजा जा रहा है। रास्ते के लिए भोजन पानी फेस मास्क व सैनिटाइजर आदि की सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 04:51 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:08 AM (IST)
21 हजार कामगारों को भेजा जा चुका घर
21 हजार कामगारों को भेजा जा चुका घर

जागरण संवाददाता, यमुनानगर

कामगार अपने गृह प्रदेशों में जाना चाहते है उनके लिए प्रशासन ने प्रबंध किए गए है। बसों व रेलगाड़ी से उनको भेजा जा रहा है। रास्ते के लिए भोजन, पानी, फेस मास्क व सैनिटाइजर आदि की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि अब तक जिला से विभिन्न प्रदेशों के लिए 21385 श्रमिकों को उनकी जन्मभूमि भेजा जा चुका है।

जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक ने बताया कि 22 मई को रात्रि 9 बजे तेजली स्टेडियम से 10 बसों से 341 असम प्रदेश के श्रमिकों को गुरूग्राम रेलवे स्टेशन पर भेजा गया जहां प्रवासी श्रमिक 23 मई को सुबह रेल से असम प्रदेश के लिए रवाना किया। इसी प्रकार बिहार प्रदेश के 450 प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन से भेजा गया।

इसके अलावा कलानौर और हरिपुर काम्बोयान से बसों से 296 प्रवासी मजदूरों को जिला सहारनपुर, राधा स्वामी सत्संग भवन पिलखनी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया। प्रत्येक बस में शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए केवल 40 कामगारों को भेजा जा रहा है। सभी व्यक्तियों को कोविड-19 के मापदंडों के तहत स्क्रीनिग करके भेजने का काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य जांच करने के उपरांत ही श्रमिकों को उनके गृह प्रदेश भेजा जा रहा है। इस दौरान डीएसपी सुभाष चंद्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी