मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने दो किशोरों को कुचला, एक की मौत

गांव नागल पत्ती में मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने गली से गुज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:23 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:23 AM (IST)
मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने दो किशोरों को कुचला, एक की मौत
मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने दो किशोरों को कुचला, एक की मौत

संवाद सहयोगी, छछरौली :

गांव नागल पत्ती में मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने गली से गुजर रहे दो बच्चों को टक्कर मार दी। जिसमें पहिए के नीचे आने से बांबेपुर निवासी 14 वर्षीय आजम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी दस वर्षीय आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रेक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि गांव नागल पत्ती में बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई की जा रही है। मिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली दिन-रात गांव की मैन गली के बीचो-बीच गति से गुजरते रहते हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। कई बार ग्रामीणों ने विरोध भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसका अंजाम शुक्रवार को देखने को मिला। शुक्रवार को गांव बांबेपुर निवासी आरिफ व आजम साइकिल से आ रहे थे। जब वह गली से गुजर रहे थे, तो मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें चपेट में ले लिया। दोनों बच्चे टक्कर लगते ही ट्रैक्टर के आगे गिरे। गति होने की वजह से चालक ट्रैक्टर पर काबू नहीं रख सका और वह आजम को कुचलता हुआ आगे निकल गया। जबकि आरिफ के पैर पहिए के नीचे आ गए। प्रतापनगर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी