कोरोना वायरस से टूर एंड ट्रेवल का कारोबार ठप

कोरोना वायरस के कारण जिला में ट्रेवलर कारोबार ठप हो गया है। वायरस फैलने से लोगों ने हवाई सफर बिल्कुल बंद कर दिया है। जितने भी लोगों ने हवाई बुकिग करवा रखी थी एक सप्ताह में सभी ने इन्हें रद करवा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 06:19 AM (IST)
कोरोना वायरस से टूर एंड ट्रेवल का कारोबार ठप
कोरोना वायरस से टूर एंड ट्रेवल का कारोबार ठप

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कोरोना वायरस के कारण जिला में ट्रेवलर कारोबार ठप हो गया है। वायरस फैलने से लोगों ने हवाई सफर बिल्कुल बंद कर दिया है। जितने भी लोगों ने हवाई बुकिग करवा रखी थी एक सप्ताह में सभी ने इन्हें रद करवा दिया है। इससे ट्रेवल एजेंसियों को हर रोज 15 से 20 लाख रुपये की चपत लग रही है। यह नुकसान अभी कितने दिन ओर झेलना पड़ेगा इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। हर रोज औसतन 1200 से 1500 लोग करते थे ट्रेवल :

ट्रेवल एजेंसियों की माने तो जिला से हर रोज 1200 से 1500 लोग हवाई सफर करते हैं। यमुनानगर में प्लाईवुड व मेटल कारोबार ज्यादा होता है इसलिए रोजाना व्यापारी व्यापार के सिलसिले में चीन व अन्य देशों के अलावा देशभर के अन्य राज्यों में जाते हैं। एजेंसी संचालकों की माने तो पूरे प्रदेश में हवाई सफर करने वालों में यमुनानगर का नाम पहले नंबर पर आता है। परंतु जब से देश में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है तब से लोग काफी डरे हुए हैं। इसलिए सभी ने अपनी हवाई यात्रा को रद कर दिया है। इससे ट्रेवल एजेंसियों को रोजाना 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान होने लगा है। दो माह से करा रखी थी बुकिग :

मॉडल टाउन स्थित आर्यन व‌र्ल्ड वाइड होलीडे के संचालक सुमित सिधवानी ने बताया कि यमुनानगर में छह से सात बड़ी ट्रेवल एजेंसियां हैं। व्यापार के सिलसिले में यहां के व्यापारी विदेशों में जाते हैं। इसके लिए वे दो-दो माह पहले ही फ्लाइट की बुकिग करवा लेते हैं। परंतु एक सप्ताह में सभी लोगों ने अपनी हवाई बुकिग को रद करवा दिया है। लोगों में इतनी दहशत है कि वे एयरपोर्ट पर जाने से भी डरने लगे हैं। विदेशों से आने वाली ज्यादातर फ्लाइट पर रोक लग गई है। लोगों में ये भी डर है कि यदि वे विदेश चले गए तो पता नहीं वहां कितने दिन तक फंसे रहेंगे। ट्रेवल बसों का काम भी प्रभावित :

कोरोना वायरस से केवल हवाई सफर ही नहीं बल्कि ट्रेवल बसों का काम करने वाले भी प्रभावित हुए हैं। बस संचालक योगेश ने बताया कि बसों की बुकिग करवा कर लोग अक्सर तीर्थ यात्रा व घूमने जाते थे। परंतु कोरोना वायरस ने उनका काम प्रभावित कर दिया है। जिन लोगों ने एडवांस बुकिग करा रखी थी उन्हें रद करा दिया है। इससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। वायरस से ज्यादा लोगों में दहशत फैली हुई है।

chat bot
आपका साथी