वाहनों से ब्लैक फिल्म उतरवाकर लगाई आग, 55 के काटे चालान

लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों के पुलिस चालान काट रही है। हर रोज 50 से 60 चालान किए जा रहे हैं। इनमें अधिकतर ब्लैक फिल्म लगी कारों के काटे गए। मंगलवार को मधु चौक पर करीब 20 वाहनों से ब्लैक फिल्म उतरवाई गई। इनमें आग भी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 09:03 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 09:03 AM (IST)
वाहनों से ब्लैक फिल्म उतरवाकर  लगाई आग, 55 के काटे चालान
वाहनों से ब्लैक फिल्म उतरवाकर लगाई आग, 55 के काटे चालान

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों के पुलिस चालान काट रही है। हर रोज 50 से 60 चालान किए जा रहे हैं। इनमें अधिकतर ब्लैक फिल्म लगी कारों के काटे गए। मंगलवार को मधु चौक पर करीब 20 वाहनों से ब्लैक फिल्म उतरवाई गई। इनमें आग भी लगाई गई।

मंगलवार को 55 वाहनों के चालान किए गए। इनमें से 11 वाहनों को इंपाउंड किया गया है। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। लोग घरों से बाहर न निकले और लॉकडाउन का पालन करें।

वहीं बिलासपुर थाना एरिया की रणजीतपुर चौकी से पुलिस टीम ने गांव नगली 264 में तरसेम के घर से 174 बोतल अवैध शराब की बरामद की गई। आरोपी तरसेम को गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी