स्नेचिग के आरोप में तीन गिरफ्तार, पांच वारदातों का पर्दाफाश

यमुनानगर में सीआइए टू की टीम ने तीन स्नेचरों महेश उर्फ रजत नितिन उर्फ बाबा व सुमित को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 08:31 AM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 08:31 AM (IST)
स्नेचिग के आरोप में तीन गिरफ्तार, पांच वारदातों का पर्दाफाश
स्नेचिग के आरोप में तीन गिरफ्तार, पांच वारदातों का पर्दाफाश

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सीआइए टू की टीम ने तीन स्नेचरों गोल्डनपुरी निवासी महेश उर्फ रजत, विकासनगर निवासी नितिन उर्फ बाबा व बैंक कॉलोनी निवासी सुमित को गिरफ्तार किया है। उनके हवाले से पांच वारदातों का पर्दाफाश हुआ है। तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। उनसे और भी कई वारदातें सुलझने की उम्मीद है।

सीआइए टू के इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि टीम ने सेक्टर 18 टाउन पार्क से महेश व नितिन को पकड़ा। उनसे पूछताछ के बाद आरोपित सुमित को कन्हैया चौक के पास से पकड़ा गया। तीनों स्मैक के आदि हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए वह स्नेचिग की वारदात को अंजाम देने लगे। आरोपितों से वारदात में प्रयोग की गई बाइकें भी बरामद कर ली गई हैं।

इन वारदातों का हुआ पर्दाफाश :

गत 28 फरवरी को एमएलएन स्कूल की शिक्षिका सोनिया से महेश व नितिन ने पर्स झपटा था।

गत 29 फरवरी को डीपीएस की शिक्षिका दीपिका से नितिन व सुमित ने पर्स झपटा।

गत 12 मार्च को कृष्णा कॉलोनी निवासी कोमल सरीन से नारंग कुटीर के पास नितिन व सुमित ने पर्स झपटा।

गत 15 मार्च को बाइक पर पीछे बैठी मॉडल टाउन निवासी विपिन चोपड़ा की पत्नी प्रीति से भी नितिन व सुमित पर्स झपटा।

गत 15 मार्च को विजय नगर की सुशीला से नितिन व सुमित ने पर्स झपटा।

chat bot
आपका साथी