कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जय गीतांजलि विज्डम पब्लिक स्कूल मारवां कलां में बेबी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ¨प्रसिपल सोनिया राणा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कर्नल बबीता राणा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:18 PM (IST)
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जय गीतांजलि विज्डम पब्लिक स्कूल मारवां कलां में बेबी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ¨प्रसिपल सोनिया राणा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कर्नल बबीता राणा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। नन्हें नन्हें बच्चों ने फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, चुबली चिकस, कर्ली हेयर, क्यूट स्माइल, प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बबीता राणा ने कहा कि विद्यालय में दाखिले से पूर्व बच्चे के असली शिक्षण उसके माता पिता होते हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश के साथ-साथ अपने धार्मिक व सांस्कृति शिक्षा के साथ जुड़ाव बनाए रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। बच्चों को शिक्षा देने के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। आज के बच्चे कल का भविष्य है। कर्ली हेयर प्रतियोगिता में राहुल ने पहला, यशिका ने दूसरा व सार्थक ने तीसरा स्थान, क्यूट हेयर स्टाइल में परिनीधि ने पहला, कीर्ति ने दूसरा व जीत ने तीसरा स्थान, चुबली चिकस में देविका ने पहला व निधि ने दूसरा स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी