स्टेशन मास्टर ने गेटमैन को जड़ा थप्पड़, टीआइ अंबाला को शिकायत

दराजपुर रेलवे स्टेशन मास्टर पर अपने कार्यालय में गेटमैन को थप्पड़ जड़ने का आरोप लगा है। गेटमैन ने इसकी लिखित शिकायत अंबाला टीआइ को दी है। इस बारे में स्टेशन मास्टर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 12:20 AM (IST)
स्टेशन मास्टर ने गेटमैन को जड़ा थप्पड़, टीआइ अंबाला को शिकायत
स्टेशन मास्टर ने गेटमैन को जड़ा थप्पड़, टीआइ अंबाला को शिकायत

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : दराजपुर रेलवे स्टेशन मास्टर पर अपने कार्यालय में गेटमैन को थप्पड़ जड़ने का आरोप लगा है। गेटमैन ने इसकी लिखित शिकायत अंबाला टीआइ को दी है। इस बारे में स्टेशन मास्टर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

दराजपुर रेलवे स्टेशन के गेटमैन ट्रैफिक प्राण ने टीआइ अंबाला को दी शिकायत में कहा कि छह नवंबर को ड्यूटी के दौरान वह स्टेशन कार्यालय में गया था। यहां पर एक डिब्बे के ऊपर घड़ी रखी हुई थी। वह उठाकर देखने लगा तो उसी समय स्टेशन मास्टर बाहर से अंदर आ गए। एसएस ने उसके हाथ में घड़ी देखकर बिना कोई बात किए उसे थप्पड़ जड़ दिया। उस वक्त एसएस कार्यालय में टेलीकॉम कर्मचारी रामकर्ण भी मौजूद था। उसने एसएस से उसने थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो एसएस ने जवाब दिया कि बिना पूछे घड़ी क्यों उठाई और उसे बाहर कर दिया। गेटमैन के मुताबिक उसने इस मामले की जानकारी फोन के माध्यम से टीआइ अंबाला को की। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लिखित में शिकायत करने को कहा।

chat bot
आपका साथी