नई बनी सड़क पर बिखरी बजरी देख बोले विधायक - यह क्या हो रहा एसई साहब !

एक सप्ताह पहले आधी-अधूरी बनी डेंटल कॉलेज वाली सड़क पूरी तर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 07:32 AM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 07:32 AM (IST)
नई बनी सड़क पर बिखरी बजरी देख बोले विधायक - यह क्या हो रहा एसई साहब !
नई बनी सड़क पर बिखरी बजरी देख बोले विधायक - यह क्या हो रहा एसई साहब !

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : एक सप्ताह पहले आधी-अधूरी बनी डेंटल कॉलेज वाली सड़क पूरी तरह बिखर गई। शुक्रवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा जैसे ही यहां से गुजरे तो उनकी नजर पड़ गई। गाड़ी रुकवाई। एसई आनंद स्वरूप व जेई कपिल कांबोज को मौके पर बुलाया। सड़क पर पड़ी बजरी को देखकर बोले-यह क्या हो रहा है। सड़क पर बजरी क्यों बिखरी पड़ी है। इस पर अधिकारियों का जवाब दिया कि दूसरी सड़क बनाकर मेटिरियल बच गया था, इसलिए ठेकेदार ने केवल गड्ढे भरे हैं। अभी सड़क बनानी शुरू नहीं की। उधर, विधायक ने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बजरी समेटकर सफाई करें

विधायक ने कहा कि सड़क पर बिखरी यह बजरी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए इसको समेटकर सड़क की पूरी तरह सफाई की जाए। ऐसे ही प्यारा चौक से लेकर नेहरू पार्क रोड पर बिखरी बजरी की भी सफाई की जाए। बता दें कि यह सड़क भी एक सप्ताह पूर्व ही बनाई गई है। एसई आनंद स्वरूप ने तुरंत ठेकेदार को आदेश दिए कि दोनों सड़कों पर फैली बजरी तो जल्द उठवाया जाए। गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

लंबे समय से अधर में पड़ी फव्वारा चौक से बस स्टैंड रोड, प्यारा चौक से नेहरू पार्क व डेंटल कालेज रोड के कुछ हिस्से को गत दिनों बनाया गया था। अगले दिन ही बजरी तारकोल से बाहर आ गई। शहरवासियों ने घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाया। वार्ड आठ से पार्षद विनोद मरवाह का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद इन सड़कों का निमा्रण शुरू हुआ, लेकिन सवालों से घिर गया। सड़कों पर बिखरी बजरी खुद गुणवत्ता को बयां कर रही है। अब ठंड का हवाला देकर रोका काम

शहर में अन्य सड़कों का निर्माण भी अब ठंड का हवाला देकर रोक दिया गया है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक मार्च माह तक तारकोल से बनने वाली सड़कों का काम रोक दिया गया है। जिन सड़कों का निर्माण शुरू हो गया था, वह भी अधर में रुक गई हैं। आधी-अधूरी सड़कें अब हादसों का कारण बन रही हैं। रोड अभी बनाई नहीं गई है

डेंटल कालेज रोड अभी बनाया नहीं गया था बल्कि ठेकेदार ने गड्ढे भरे थे। ठंड की वजह से बजरी सेट नहीं हो पाई। ठेकेदार को बजरी उठवाकर सड़क साफ करने के आदेश दे दिए गए हैं।

आनंद स्वरूप, एसई, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी