एक क्लिक करते ही सामने आएगा खाद के स्टॉक का ब्योरा

डीलर व रिटेलर के पास उपलब्ध खाद के स्टॉक का ब्यौरा अब एक क्लिक करते ही सामने आएगा। ऑनलाइन स्टॉक चे¨कग के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से वेबसाइट तैयार की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Dec 2018 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 27 Dec 2018 05:34 PM (IST)
एक क्लिक करते ही सामने आएगा खाद के स्टॉक का ब्योरा
एक क्लिक करते ही सामने आएगा खाद के स्टॉक का ब्योरा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

डीलर व रिटेलर के पास उपलब्ध खाद के स्टॉक का ब्यौरा अब एक क्लिक करते ही सामने आएगा। ऑनलाइन स्टॉक चे¨कग के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से वेबसाइट तैयार की है। इस वेबसाइट पर सभी डीलर व रिटेलर को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद यूरिया व डीएपी खाद के स्टॉक की जानकारी अपलोड करनी अनिवार्य होगी। विभागीय अधिकारियों की ओर से इस बारे सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। 29 दिसंबर तक यदि रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो सप्लाई रोक दी जाएगी।

जिले में 450 लाइसेंस

जिले में खाद के 450 लाइसेंस धारक हैं। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खाद विक्रेता हैं। खाद वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी को स्टॉक की जानकारी वेबसाइट पर डालनी जरूरी है। अब से पहले इसका मेन्युल रिकार्ड होता था। विक्रेता को दुकान पर लगे सूचना बोर्ड पर भी उपलब्ध स्टॉक दर्शाना जरूरी है, लेकिन अधिकांश विक्रेता ऐसा नहीं करते।

यह होगा फायदा

यूरिया, डीएपी व अन्य किस्म के खाद के स्टॉक का विवरण ऑन लाइन होने के बाद विभागीय अधिकारी स्थिति से अपडेट रहेंगे। यदि कहीं स्टॉक कम है तो वहां पर्याप्त उपलब्धता की व्यवस्था करवाई जा सकेगी। इसके अलावा जहां स्टॉक सरप्लस है, वहां से किल्लत वाले क्षेत्र में खाद भेजा जा सकेगा। खाद वितरण में पूरी तरह पारदर्शिता बनी रहेगी। विभागीय अधिकारी कार्यालय में बैठे ही स्टॉक की जानकारी ले सकेंगे।

फोटो : 6

29 तक रजिस्ट्रेशन जरूरी

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र यादव ने बताया कि ऑन लाइन चे¨कग के लिए सभी डीलरों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। 150 डीलरों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। बाकि भी समय रहते रजिस्ट्रेशन कर स्टॉक की जानकारी अपलोड करा दें, अन्यथा सप्लाई रोक दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी