संत रविदास ने जाति- पाति के बंधनों को तोड़ा : धर्म सिंह

संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज एक विशेष वर्ग के न होकर सभी के गुरु थे जिन्होंने जाति-पाति की जंजीरों को तोड़ने का कार्य किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 08:20 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 08:20 AM (IST)
संत रविदास ने जाति- पाति के बंधनों को तोड़ा : धर्म सिंह
संत रविदास ने जाति- पाति के बंधनों को तोड़ा : धर्म सिंह

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज एक विशेष वर्ग के न होकर सभी के गुरु थे जिन्होंने जाति-पाति की जंजीरों को तोड़ने का कार्य किया। उक्त शब्द मुख्य अतिथि व समाजसेवी धर्म सिंह मट्टू ने गांव रटौली में गुरु रविदास जी महाराज के 643वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित जागरण में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहे। डॉ. भीमराव आंबेडकर सोसायटी के सदस्यों ने धर्म सिंह मट्टू व वशिष्ठ अतिथि सोम प्रकाश नंबरदार को गुरु जी का पटका व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

सोम प्रकाश नंबरदार ने कहा कि समाज मे फैली कुरीतियों को प्रकाशोत्सव के शुभ अवसर पर छोड़ने का संकल्प लें और अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा की ओर अग्रसर करें। इंद्रजीत एंड पार्टी मुस्तफाबाद ने गुरु रविदास जी के जीवन व उनकी अमरवाणी का बखान किया। इस मौके पर डॉ. भीमराव आंबेडकर सोसायटी के अध्यक्ष नंदलाल, कर्मचंद रटौली, सुनील तेलीपुरा, रविद्र रटोली, विक्रम कुमार, चरण सिंह, राजेश, रोहतास, गोल्डी, सुरेश, जगदीश, मांगा राम, पुनीत, सौरभ, ललित कुमार, गोलू, मीना देवी, गुरमीत कौर, प्रकाशो देवी, संगीता रानी, कमलेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी