एसोसिएशन की मदद के लिए हर समय रहेंगे तैयार : देव

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : एडवोकेट राहुल देव को हरियाणा विधान सभा का आफिसर नियुक्त किए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 10:34 PM (IST)
एसोसिएशन की मदद के लिए हर समय रहेंगे तैयार : देव
एसोसिएशन की मदद के लिए हर समय रहेंगे तैयार : देव

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : एडवोकेट राहुल देव को हरियाणा विधान सभा का आफिसर नियुक्त किए जाने पर कोर्ट परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर राहुल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के प्रधान गुलाब ¨सह सालेहपुर ने की। राहुल देव के विधान सभा में नियुक्त होने पर पूरे एसोसिएशन के सदस्यों में खुशी का माहौल है।

बार एसोसिएशन के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। राहुल देव ने बार के सभी वकीलों को आश्वासन दिलाया कि वह बार एसोसिएशन की हर समय मदद करने को तैयार रहेंगे। उनका सबसे पहला प्रयास अधिवक्ताओं को आ रही समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाना रहेगा। प्रधान गुलाब ¨सह सालेहपुर ने कहा कि राहुल देव का विधान सभा का आफिसर चुना जाना बिलासपुर बार एसोसिएशन, क्षेत्र व जिले के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर अधिवक्ता धर्मपाल चौहान, नरेंद्र मिलकड़ा, अमित वर्मा, रविंद्र जोगीवाड़ा, प्रदीप नेहरा, मोहित बंसल, राजीव कौशिक, मांगेराम पंवार, संजय राणा, संजीव नरवाल, दिनेश शर्मा, शमशेर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी