कपाल मोचन मेले की तैयारी शुरू, 15 अक्टूबर तक प्रबंध पूरा करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : तीर्थ राज कपाल मोचन में लगने वाले ऐतिहासिक अंतरराज्यीय कपालमोचन मेले के प्रबंधों को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। यह मेला 19 से 23 नवंबर तक चलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:00 AM (IST)
कपाल मोचन मेले की तैयारी शुरू, 15 अक्टूबर तक प्रबंध पूरा करने के निर्देश
कपाल मोचन मेले की तैयारी शुरू, 15 अक्टूबर तक प्रबंध पूरा करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : तीर्थ राज कपाल मोचन में लगने वाले ऐतिहासिक अंतरराज्यीय कपालमोचन मेले के प्रबंधों को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। यह मेला 19 से 23 नवंबर तक चलेगा।

उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने कहा कि मेले का समापन 23 नवंबर को होगा। ड्यूटी में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने विभागों से संबंधित कपाल मोचन मेला के प्रबंध 15 अक्टूबर तक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग अस्थायी शौचालय, बिजली व लाइटों की उचित व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, सही ढंग से सड़कें व नालियां तथा बेहतर भोजन की जांच व्यवस्था आदि प्रबंध संबंधित विभाग समय रहते करें। एसडीएम एवं कपाल मोचन मेला प्रशासक नवीन आहूजा ने कहा कि इस वर्ष कपालमोचन क्षेत्र के सभी तालाबों की सफाई की जिम्मेदारी अलग-अलग बीडीपीओ को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी