जजपा में बढ़ा लोगों का विश्वास, इसलिए जुड़ रहे लोग : रॉकी सांगवान

जजपा के मेरा गांव मेरा अभिमान के तहत वार्ड 11 के मुंडा माजरा में कार्यक्रम हुआ। जिसमें जजपा युवा के जिलाध्यक्ष रॉकी सांगवान की मौजूदगी में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 09:29 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 09:29 AM (IST)
जजपा में बढ़ा लोगों का विश्वास, इसलिए जुड़ रहे लोग : रॉकी सांगवान
जजपा में बढ़ा लोगों का विश्वास, इसलिए जुड़ रहे लोग : रॉकी सांगवान

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

जजपा के मेरा गांव मेरा अभिमान के तहत वार्ड 11 के मुंडा माजरा में कार्यक्रम हुआ। जिसमें जजपा युवा के जिलाध्यक्ष रॉकी सांगवान की मौजूदगी में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि जजपा से हर वर्ग का व्यक्ति जुड़ रहा है। प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टियों में अब जजपा ही बची है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यप्रणाली को भी लोग काफी सराहना कर रहे हैं। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। जनता की समस्याओं को भी सरकार तक पहुंचाया जा रहा है। जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके। मौके पर राकेश जोली प्रधान, रामपाल, नरेंद्र नंबरदार, सुरेश, अर्जुन ,प्रवीण, गोल्डी, सुखबीर, रणवीर, सुंदरलाल, महेंद्र, प्रेमचंद, ओमप्रकाश, रामजीलाल, ओमपाल, अमरनाथ, प्रदीप, सलिदर, राकेश, ललित, गौरव, काका भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी