पानी निकासी नहीं होने पर छात्रों ने एसडीएम कार्यालय घेरा, तहसीलदार से नोकझोंक

बच्चों ने सड़क पर गिरने से अपनी फटी हुई पैंट व घुटनों पर लगी चोट भी तहसीलदार को दि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 07:50 AM (IST)
पानी निकासी नहीं होने पर छात्रों ने एसडीएम कार्यालय घेरा, तहसीलदार से नोकझोंक
पानी निकासी नहीं होने पर छात्रों ने एसडीएम कार्यालय घेरा, तहसीलदार से नोकझोंक

बच्चों ने सड़क पर गिरने से अपनी फटी हुई पैंट व घुटनों पर लगी चोट भी तहसीलदार को दिखाई

छछरौली मोड पर डेढ़ साल से पानी निकासी का प्रबंध नहीं करवा सका प्रशासन

तीन-चार दिन में समाधान नहीं होने पर छात्रों ने दी जाम लगाने की चेतावनी संवाद सहयोगी, बिलासपुर : छछरौली मोड़ पर 24 घंटे जमा गंदे पानी की निकासी नहीं होने पर स्कूल के छात्रों व आसपास के लोगों ने सोमवार को एसडीएम बिलासपुर कार्यालय में बिलासपुर लोक निर्माण प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। विद्यार्थी मांग करने आए थे कि छछरौली मोड़ पर पानी निकासी का प्रबंध किया जाए। एसडीएम नवीन आहूजा के यमुनानगर मी¨टग में होने के कारण तहसीलदार बिलासपुर तरूण साहोता ने उनकी बात को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि दो से तीन दिन में गटका डाल कर सड़क को चलने लायक बना दिया जाएगा। इसके बाद इसका स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

गणपति स्कूल बिलासपुर के बच्चे दो बसों में सवार होकर सीधे एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। यहां पर पहुंचते ही बच्चों ने नारेबाजी शुरू कर दी। बच्चों ने बिलासपुर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। यहां पर पहले से ही छछरौली मोड़ पर काम करने वाले दुकानदार पहुंच चुके थे। मौके पर पहुंचे तहसीलदार तरूण साहोता को बच्चों ने बताया कि बिलासपुर में छछरौली मोड़ पर डेढ़ साल से गंदा पानी खड़ा है। इसका आज तक कोई समाधान नहीं किया गया। पानी हर समय एक से डेढ़ फुट पानी खड़ा होने से वे स्कूल नहीं जा पाते। गंदे पानी से उनकी वर्दी खराब हो जाती है। जो बच्चे साइकिल पर स्कूल जाते हैं वे सड़क पर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। कुछ बच्चों ने अपनी फटी हुई पैंट व घुटनों पर लगी चोट भी तहसीलदार को दिखाई। दुकानदार बोले, हमारा काम खत्म हो गया :

दुकानदार डॉ. यशपाल, अजय शर्मा, ¨रकू, रितेश पंवार, लालचंद, जयराम, ईश्वर चंद, जरनैल ¨सह, संजीव वर्मा ने कहा कि छछरौली मोड़ पर हर समय पानी खड़े रहने से उनका काम खत्म हो गया है। दुकानों पर ग्राहकों ने आना बंद कर दिया है। ग्राहक बाजार में अन्य दुकानों पर चला जाता है। इससे उन्हें काफी नुकसान रहा है। छात्रों ने दी जाम लगाने की चेतावनी :

एसडीएम कार्यालय में पहुंचे छात्रों व स्कूल स्टाफ के साथ-साथ दुकानदारों ने चेतावनी दी कि यदि अगले तीन-चार दिन में इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जाम लगा देंगे। लोग इसकी शिकायत 15 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री को भी भेज चुके हैं परंत वहां से भी अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला। दो एसडीओ की खींचतान का भुगत रहे खामियाजा :

दरअसल छछरौली मोड़ पर सड़क का 80 मीटर का हिस्सा पीडब्लयूडी एसडीओ के अधीन आता है जबकि इससे आगे छछरौली तक का हिस्सा एसडीओ छछरौली के पास आता है। दोनों एसडीओ एक दूसरे पर जिम्मेदारी झाड़ देते हैं। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। समाधान करावाया जाएगा : तहसीलदार

तहसीलदार तरूण साहोता ने बताया कि फिलहाल गटका आदि डाल कर सड़क को चलने लायक बनाया जाएगा। इस बारे में एसडीएम से बात कर जल्द ही इसका स्थायी समाधान किया जाएगा।

भाजपा के पूर्व प्रत्याशी की पत्नी का बीमारी से निधन

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : हल्का साढौरा से दो बार भाजपा प्रत्याशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य दाता राम की पत्नी 52 वर्षीय शिमला देवी का सोमवार को निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार थी। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार साढौरा रोड स्थित शमशान घाट में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में अंबाला सांसद रत्न लाल कटारिया, साढौरा विधायक बलवंत ¨सह, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र खदरी, भाजपा जिला महामंत्री राजेश सपरा, जिला उपाध्यक्ष सुमित जैन, बलवंत ¨सह, सुरेंद्र गुर्जर, मार्केट कमेटी चेयरमैन विपिन ¨सगला, एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा, तहसीलदार बिलासपुर तरूण साहोता, ब्लॉक समिति बिलासपुर चेयरमैन महीपाल संधाय, श्रवणा ¨सगला, सरपंच बिलासपुर चंद्रमोहन कटारिया, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी मंगला, डॉ. संजीव, कृष्ण तनेजा समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

कप्शन : एसडीएम कार्यालय में नारेबाजी करते विद्यार्थी व तहसीलदार तरूण साहोता से बातचीत करते आसपास के लोग।

chat bot
आपका साथी