न्यू हैप्पी ने आठ रन से जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

मलिक पंकज आनंद मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में मलिक पंकज आनंद मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। ट्रस्टी मलिक रो•ाी आनंद उपस्थित रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 08:10 AM (IST)
न्यू हैप्पी  ने आठ रन से जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
न्यू हैप्पी ने आठ रन से जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, जगाधरी : मलिक पंकज आनंद मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में मलिक पंकज आनंद मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। ट्रस्टी मलिक रो•ाी आनंद उपस्थित रही। विधानसभा अध्यक्ष के ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप गुर्जर विशिष्ट अतिथि रहे। विस स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवाओं को नशे से परहेज रखना चाहिए। खेलों में भाग लेना चाहिए। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। वे युवाओं से आह्वान करते हैं पढ़ाई के साथ खेलों में आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए।

रोजी मलिक ने कहा कि स्वर्गीय मलिक पंकज आनंद की क्रिकेट में विशेष रुचि रही है। उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय, राज्य एवं स्कूल स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित किए जाते है। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को नशे और गलत रास्ते से हटाकर खेल की तरफ लगाना है । ट्रस्ट खेलेगा युवा, जीतेगा भारत कार्यक्रम के तहत जमीनी स्तर पर खेल सुविधाओं का विस्तार करने का लगातार प्रयास करता रहा है । प्रथम मैच न्यू हैप्पी स्कूल व आनंद पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसे न्यू हैप्पी स्कूल ने 8 रन से जीता। मौके पर रोबिन मनचंदा, सोनल मनचंदा, मलिक नीरा आनंद, प्रिस भास्कर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी