कुदरत ने हर विद्यार्थी को दी विशिष्टता : सहगल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल डॉ. अमृतलाल सहगल मेमोरियल ट्रॉफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 May 2017 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 20 May 2017 06:36 PM (IST)
कुदरत ने हर विद्यार्थी को दी विशिष्टता : सहगल
कुदरत ने हर विद्यार्थी को दी विशिष्टता : सहगल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल डॉ. अमृतलाल सहगल मेमोरियल ट्रॉफी का तीसरा समारोह प्रेम कुमारी सहगल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समारोह में अंत:विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में यमुनानगर, अंबाला, और कुरुक्षेत्र के 30 विद्यालयों के 425 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, एक्सटे पोर (तुरंत दिए गए विषय पर बोलना), पें¨टग प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरस्वती शुगर मिल के चीफ ऑपरे¨टग आफिसर एसके सचदेवा ने शिरकत की। संस्थान की चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कुदरत ने कोई न कोई विशिष्टता अवश्य प्रदान की हैं। आवश्यकता है उस विशिष्टता को तलाशने और तराशने की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के द्वारा प्रदान किए गए संस्कार विद्यार्थियों के मन पर गहरी छाप छोड़ते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्य अतिथि एसके सचदेवा ने कहा कि विद्यार्थियों को पुरस्कार की बिना परवाह किए हुए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने शिक्षकों को भी संकेत दिया कि वे विद्यार्थियों के मनोबल को हमेशा प्रोत्साहित करें। मैने¨जग डायरेक्टर डॉ. एमके सहगल ने कहा कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों को प्रतिस्थापित करना, नेतृत्व क्षमताएं उत्पन्न करना और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करके उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाना ही संस्थान का उद्देश्य है।

इस प्रकार रहे परिणाम

भाषण प्रतियोगिता में एमएलएन पब्लिक स्कूल, सरोजिनी कालोनी, यमुनानगर का सूर्यांस प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला की गरीमा दूसरे व एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी का साहित तीसरे स्थान पर रहा। वाद विवाद प्रतियोगिता में सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी की बबलीन कौर प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल, अंबाला की दक्षिता दूसरे व दयाल ¨सह पब्लिक स्कूल यमुनानगर की अदित्या तीसरे स्थन पर रही। पें¨टग प्रतियोगिता में एमएलएन पब्लिक स्कूल, सरोजिनी कालोनी का आयूष प्रथम, डीएवी सेनेंटरी पब्लिक सकूल रादौर का साहित दूसरे व सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल की अश्नीत तीसरे स्थान पर ही। एक्सटे पोर प्रतियोगिता में सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल का अधिराज प्रथम, विजडम वर्ड स्कूल कुरुक्षेत्र की हविषा दूसरे व डीएवी सेनेंटरी पब्लिक स्कूल रादौर का विक्रांत तीसरे स्थान पर रहा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एसडी मॉडल स्कूल की तान्या, मनीषा, रिषि प्रथम, एमएलएन पब्लिक स्कूल सरोजनी कालोनी के मोहित, नमन, आर्यन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में एसडी मॉडल स्कूल, जगाधरी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया और तृतीय डॉ. अमृतलाल सहगल मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गई।

chat bot
आपका साथी