देश की एकता और अखंडता के लिए करें काम : राणा

पंजाबी एकता मंच और पंजाबी युवा सभा की ओर से रविवार को शहीद मदनलाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विधायक श्याम सिंह राणा और यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा मुख्य अतिथि थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 08:44 AM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 08:44 AM (IST)
देश की एकता और अखंडता के लिए करें काम : राणा
देश की एकता और अखंडता के लिए करें काम : राणा

संवाद सहयोगी, रादौर : पंजाबी एकता मंच और पंजाबी युवा सभा की ओर से रविवार को शहीद मदनलाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विधायक श्याम सिंह राणा और यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा मुख्य अतिथि थे। उसमें जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। पंजाबी एकता मंच के सदस्यों ने प्रधान अशोक गुंबर के नेतृत्व मे शहीद मदन लाल ढींगरा के चित्र पर पुष्प अर्पितकर उन्हें नमन किया। रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

विधायक श्याम सिंह राणा और यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि शहीद मदनलाल ढींगरा ने भारत माता की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए। पंजाबी एकता मंच के प्रधान अशोक गुंबर और पंजाबी युवा सभा के प्रधान आशीष आहुजा ने बताया कि पंजाबी समाज की ओर से शहर में दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर प्रधान अशोक गुंबर, पूर्ण आहुजा, सतविद्र सिंह रिकु, प्रदीप मिढा, महेश मेहता बकाना, मास्टर अर्जुन सिंह, मंगतराम बठला, मास्टर घनश्याम दास, सतीश चौधरी, रोहित अरोड़ा डॉ. किरत अरोड़ा, तरुण आदि थे।

chat bot
आपका साथी