अध्यापकों के ड्यूटी नहीं देने से स्कूल पर लगे जुर्माने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

हरियाणा स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 09:00 AM (IST)
अध्यापकों के ड्यूटी नहीं देने से स्कूल पर लगे जुर्माने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
अध्यापकों के ड्यूटी नहीं देने से स्कूल पर लगे जुर्माने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बिलासपुर: हरियाणा स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा। मांग की कि बोर्ड परीक्षा में डयूटी नहीं देने पर निजी स्कूलों पर लगे जुर्माने को माफ किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्र उसी स्कूल में बनाए जाएं। मंडल अध्यक्ष विक्रम लूथरा व महासचिव सूबे सिंह पंजेटा ने कहा कि मार्च 2019 में बोर्ड परीक्षाओं में निजी स्कूलों के अध्यापकों ने किसी कारणवश बोर्ड परीक्षाओं में डयूटी नहीं दी। इस पर बोर्ड ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए स्कूल पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगा दिया, साथ ही उस स्कूल के दसवीं व 12वीं कक्षा के रोल नंबर भी रोक दिए। बोर्ड ने सरकारी स्कूलों के बच्चों केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्र दूर के स्कूलों में कर दिए। इससे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर राजबीर, राजकुमार, संजीव कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी