विद्यार्थियों को बिजनेस की बारीकी से अवगत कराया

मुकंदलाल नेशनल कॉलेज के ईडीसी एवं वुमेन स्टडी सेल की ओर से वुमेन उद्यमिता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. प्रवीन खुराना और डॉ. अमनदीप बत्तरा ने की। मुख्य वक्ता नैनी किचन की मालिक नंदिनी गर्ग रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 08:40 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 08:40 AM (IST)
विद्यार्थियों को बिजनेस की बारीकी से अवगत कराया
विद्यार्थियों को बिजनेस की बारीकी से अवगत कराया

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मुकंदलाल नेशनल कॉलेज के ईडीसी एवं वुमेन स्टडी सेल की ओर से वुमेन उद्यमिता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. प्रवीन खुराना और डॉ. अमनदीप बत्तरा ने की। मुख्य वक्ता नैनी किचन की मालिक नंदिनी गर्ग रही। उन्होंने अपनी लाइव बिजनेस यात्रा चर्चा से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रचार्य जीके सेठी ने बताया कि विद्यार्थियों को सजावट हैंडलूम, चुघ ट्रेडिग कंपनी, स्वराज, मेहंदीरता इंडस्ट्री, गिल मास्टर्स के साक्षात्कार वृतचित्र के माध्यम से किया गया। इससे कामर्स के छात्रों को बहुत फायदा हुआ। कार्यक्रम के अंत में योग्य बच्चों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

chat bot
आपका साथी