ड्यूटी कर रहे चौकीदार से डंडा छीन पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

चूना भट्टी कॉलोनी में मंगलवार रात को ड्यूटी दे रहे 59 वर्षीय चौकीदार करण बहादुर की हत्या कर दी गई। कॉलोनी के ही सागर ने चौकीदार का डंडा लेकर उसके सिर पर वार किए जिससे वह नीचे गिर पड़ा। शोर सुनकर कॉलोनी के लोग एकत्र हुए और घायल चौकीदार को अस्पताल भिजवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 05:37 AM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 06:15 AM (IST)
ड्यूटी कर रहे चौकीदार से डंडा छीन पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
ड्यूटी कर रहे चौकीदार से डंडा छीन पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : चूना भट्टी कॉलोनी में मंगलवार रात को ड्यूटी दे रहे 59 वर्षीय चौकीदार करण बहादुर की हत्या कर दी गई। कॉलोनी के ही सागर ने चौकीदार का डंडा लेकर उसके सिर पर वार किए जिससे वह नीचे गिर पड़ा। शोर सुनकर कॉलोनी के लोग एकत्र हुए और घायल चौकीदार को अस्पताल भिजवाया। वहां से उसे पीजीआइ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हत्या के पीछे लेनदेन का कारण बताया जा रहा है।

मृतक चौकीदार करण बहादुर मूल रूप से नेपाल के कैलाली का रहने वाला था। दो साल पहले वह यहां आया था और अकेला रहता था। मृतक का चचेरा भाई नन्हा राम गुरु नानक ग‌र्ल्स (जीएनजी) कॉलेज में लाइब्रेरी अटेंडेंट है। उसने बताया कि करण बहादुर का परिवार नेपाल में रहता है। उसके पास तीन बच्चे हैं। दो साल से वह कॉलोनी में ही चौकीदारी कर रहा था।

आरोपित सागर पहले भी उसके साथ विवाद कर चुका है। रात भी करीब डेढ़ बजे करण बहादुर ड्यूटी कर रहा था, तभी सागर आया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर सागर ने उसका डंडा छीन लिया और सिर पर वार किए। आरोप है कि जब करण नीचे गिर गया, तो उसे नाली में फेंकने लगा, लेकिन शोर होने पर जाग हो गई और वह भाग निकला।

शहर थाना प्रभारी कंवलदीप ने बताया कि आरोपित सागर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। उनके बीच लेन देन का विवाद था। आरोपित की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी