जोहड़ का कार्य अधूरा छोड़ा, गंदगी से लोग परेशान

जठलाना माजरी के पास बने जोहड़ का काम अधूरा छज्ञेड़ दिया। इससे लोगों में काफी रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:50 AM (IST)
जोहड़ का कार्य अधूरा छोड़ा, गंदगी से लोग परेशान
जोहड़ का कार्य अधूरा छोड़ा, गंदगी से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, जठलाना : लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद जठलाना माजरी के पास बने जोहड़ का कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जोहड़ के पास बनी बस्ती में रहने वाली कलावती, सुमन देवी, प्रवीण कुमार, अजमेर सिंह, पिकी, राजबाला, राधा, परमजीत ने बताया कि जठलाना माजरी के पास बने जोहड़ में कचरा जाने से रोकने के लिए पंचायत को लोहे की जाली लगानी थी। लेकिन जाली लगाने का कार्य पंचायत ने बीच में ही छोड़ दिया। ऐसे में अब लोगों ने फिर जोहड़ में गंदगी डालनी शुरू कर दी। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्य की जांच की जाए और अधूरे कार्यो को पूरा किया जाए।

गांव जठलाना के सरपंच संजीव कुमार ने बताया कि ग्रांट की कमी के कारण जोहड़ का कार्य कुछ समय के लिए रुका था।

chat bot
आपका साथी