जागरण लाइव . कहीं लटक रहे बिजली के तार, कहीं दूसरे के सहारे टिके पोल

बिजली निगम तारों की मरम्मत करने के दावे कर रहा है। हकीकत इससे कही परे हैं। मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया गया तो निगम की कार गुजारी सामने आई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 01:30 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:30 AM (IST)
जागरण लाइव . कहीं लटक रहे बिजली के तार, कहीं दूसरे के सहारे टिके पोल
जागरण लाइव . कहीं लटक रहे बिजली के तार, कहीं दूसरे के सहारे टिके पोल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बिजली निगम तारों की मरम्मत करने के दावे कर रहा है। हकीकत इससे कही परे हैं। मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया गया तो निगम की कार गुजारी सामने आई। कहीं तो बिजली के तार लटके मिले तो कही पर बिजली के पोल एक दूसरे के सहारे टिक हुए नजर आए। खालसा कॉलेज रोड पर लटके बिजली के नीचे तार लटक रहे थे। यही हाल आजाद नगर की तरफ था। लोगों ने बताया कि मरम्मत की मांग कई बार कर जा चुकी है। इस तरफ गौर नहीं किया गया। गर्मियों का सीजन है। तार कसने का काम पहले होना चाहिए। ऐसा निगम की ओर से कभी नहीं किया जाता। लोगों ने बिजली निगम ने इस तरफ ध्यान देने की मांग भी की है। 11.30 बजे खालसा कॉलेज

टीम खालसा कॉलेज रोड पर पहुंची। यहां कॉलेज के सामने बिजली के तार लटके हुए थे। यहां के निवासी सुरजीत सिंह, गिरिराज, दीपक शर्मा, गुरप्रीत सिंह, रिकू, मनदीप सिंह आदि ने बताया कि लंबे समय से गलियों में बिजली के तारें ढीले होने के कारण काफी नीचे लटक रहे हैं। इस तरफ विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन तारों में अकसर वाहन फंस जाते हैं, जिस कारण बड़े हादसों का डर बना रहता है, लेकिन इसके बावजूद विभागीय अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कई गलियों में तार इतनी नीची हैं कि पैदल चलने वाले राहगीर भी इनकी लपेट में आकर हादसे का शिकार हो सकते हैं। तारे नीचे होने के कारण सबसे अधिक डर बच्चों का लगा रहता है। बच्चे पूरा दिन घर के बाहर खेलते रहते हैं, जो कभी भी इनकी चपेट में आकर हादसे का शिकार हो सकते हैं। इस संबंधित एसडीओ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि वे शिकायत दूर करने वाले स्टाफ को मौके पर भेजकर इसकी जांच कराएंगे और समस्या होने पर इसका हल जल्द ही करवा देंगे। 12.25 बजे आजाद नगर

यहां सड़क के मोड पर ही बिजली निगम की ओर से पोल लगाए गए हैं। इन पोल को ठीक तरह से नहीं लगाया गया। जिस कारण एक दूसरे के सहारे रुके हैं। यहां के निवासी रमेश, समे सिंह, वीरेंद्र ने बताया कि बिजली के पोल टेढ़े-मेढ़े है। ऐसे में यह पोल यदि गिर गए, हादसे का सबब भी बन सकते है। पोल लगाते समय बिजली निगम की ओर से इन्हें सीमेंट का फाउंडेशन नहीं भरा गया। सिर्फ गड्ढा खोदकर पोल लगा दिए गए, जिस कारण एक दूसरे के सहारे पर टिके हैं। केवल यही पोल नहीं और भी बहुत से ऐसे हैं जो सहारे पर लगे हैं। 1.30 बजे शास्त्री कॉलोनी

शात्री कॉलोनी में घरों के नजदीक ट्रांसफार्मर लगे हैं। दोनों के पोल तिरछे दिखाई दे रहे हैं। घरों के नजदीक बिजली के तार लटके हैं। हवा के साथ तार आपस में टकरा जाते हैं। कॉलोनी निवासी विशाल ने बताया कि सभी नहीं कुछ घरों के बाहर बिजली के तार मरम्मत के अभाव में नीचे लटके हैं। शिकायत पर निगम के कर्मियों न कार्य किया। तारों को कसावट दी गई। बाद में फिर से पहले जैसी स्थिति में हो गए। निगम को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। 2.15 बजे आजाद नगर बाजार

यहां बाजार में 100 से 125 दुकानें हैं। इनके नजदीक तार लटके हुए दिखाई दिए। कई संस्थान तो ऐसे दिखाई दिए जिनको टच कर तार निकल रहे हैं। गली नगर 5, 6, 7 में भी यही स्थिति दिखाई दी। कॉलोनी के अमरनाथ ने बताया कि वह लोग काफी समय से समस्या से पीड़ित हैं। इस तरफ ध्यान दिए जाने की जरूरत है। तलाकोर रोड पर लटके बिजली के तार दे रहे हादसे को निमंत्रण

तलाकोर रोड पर लटकी बिजली की तारों से दुकानदार परेशान हैं। थाना छप्पर से तलाकोर रोड की ओर जा रही सड़क पर दुकानों के आगे तारे लटके हैं। तारों का जाल बिछा पड़ा है। दुकानदार राजेश गोयल, राम सिंह, जसविदर, सोहन सैनी, संदीप ने बताया कि इस बारे कई बार बिजली कर्मियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। रोड क्रॉस करने वाले चार पहिया वाहन के साथ कभी भी यह तारे टच कर सकती है, जिससे कोई बड़ा हादसा होने का डर है। दुकानदारों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इन लटके तारों को ऊंचा उठाकर टाइट किया जाए। यहां केवल डाली जाए, ताकि तारों के टच होने का खतरा दूर हो सके। भाजयुमो के जिला सचिव नरेंद्र खेड़ी ने कहा कि वह इस संबंध में बिजली निगम के उच्चाधिकारियों से बातचीत कर समस्या का हल कराएंगे। बिजली निगम सरस्वती नगर के एसडीओ वतन सेंधा का कहना है कि इस संबंध में अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई अगर कोई शिकायत आएगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी