धार्मिक कार्यक्रमों से बढ़ती आपसी सद्भावना व प्रेम : डा. सहगल

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को सुख-शांति व कोरोना मुक्ति के लिए चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल व प्रबंध निदेशक डा. एमके सहगल की अध्यक्षता में पूजा अर्चना व भंडारा आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:38 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:38 AM (IST)
धार्मिक कार्यक्रमों से बढ़ती आपसी सद्भावना व प्रेम : डा. सहगल
धार्मिक कार्यक्रमों से बढ़ती आपसी सद्भावना व प्रेम : डा. सहगल

जागरण संवाददाता, जगाधरी : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को सुख-शांति व कोरोना मुक्ति के लिए चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल व प्रबंध निदेशक डा. एमके सहगल की अध्यक्षता में पूजा अर्चना व भंडारा आयोजित किया। सुबह वेद मंत्रोच्चारण, सिद्धिविनायक गणेश व ज्ञानदायिनी मां शारदे की पूजा अर्चना की गयी।

डा. रजनी ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इनसे आत्मिक शांति मिलने के साथ समाज में प्रेम व सद्भावना भी बढ़ती है। मां सरस्वती विद्या व संगीत की देवी है। प्रकृति के कण-कण में संगीत विद्यमान है। दुर्गा व श्रीरामजी की आराधना करने से मनुष्य सभी गुणों से युक्त हो जाता है। डा. एमके सहगल ने कहा कि नवमी के शुभ दिन विद्यालय द्वारा भंडारा आयोजित करना ट्रस्ट के लिए सौभाग्य की बात है। मौके पर नमन सहगल, गगन बजाज, विक्रांत गुलाटी, कुलजीत सिंह, दीपक शर्मा, अवनीत आहूजा, सिधु शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी