राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका: कंवरपाल गुर्जर

देश व राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। भारतीय संस्कृति में केवल शिक्षक को ही माता-पिता तुल्य माना गया है। उसे समाज के शिल्पकार की संज्ञा भी दी जाती है। उक्त शब्द मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने डीएवी ग‌र्ल्स कालेज में शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह में कहे। उन्होंने कालेज को दो लाख 51 हजार रुपये अनुदान राशि देने की घोषणा भी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 07:31 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 07:31 AM (IST)
राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका: कंवरपाल गुर्जर
राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका: कंवरपाल गुर्जर

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : देश व राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। भारतीय संस्कृति में केवल शिक्षक को ही माता-पिता तुल्य माना गया है। उसे समाज के शिल्पकार की संज्ञा भी दी जाती है। उक्त शब्द मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने डीएवी ग‌र्ल्स कालेज में शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह में कहे। उन्होंने कालेज को दो लाख 51 हजार रुपये अनुदान राशि देने की घोषणा भी की। कार्यवाहक प्रिसिपल डा. आभा खेतरपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

समारोह में 25 वर्षों से कालेज में पढ़ा रही भौतिकी विभाग अध्यक्षा डा. अलका सिघल, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. सीमा सेठी, अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. शशि शर्मा व डा. रीटा सिंह तथा गैर शिक्षक स्टाफ से संजय मिश्रा, बलबीर सिंह, प्रेम चंद व संजीव कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। डा. आभा खेतरपाल ने कहा कि शिक्षक भारत के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाएं ताकि भारत विश्व गुरु बनने में समर्थ बन सकें। इस दौरान छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर डीएवी स्कूल लोकल मैनेजिग कमेटी चेयरमैन विजय कपूर, मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबड़ा, डा. मीनाक्षी सैनी मौजूद रहे। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित :

डीएवी ग‌र्ल्स कालेज की एनएसएस, एनसीसी यूनिट व यूथ रेडक्रास के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रोग्राम को-ओडिनेटर प्रोफेसर दिनेश राणा इसमें मुख्य अतिथि रहे। एनसीसी इंचार्ज मेजर गीता शर्मा, एनएसएस इंचार्ज डा. मोनिका शर्मा व डा. निताशा बजाज ने इसकी अध्यक्षता की। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

chat bot
आपका साथी