स्वास्थ्य बीमा कार्ड से मिलेगा पांच लाख रुपये तक इलाज : बलवंत

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवार का 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:20 PM (IST)
स्वास्थ्य बीमा कार्ड से मिलेगा पांच लाख रुपये तक इलाज : बलवंत
स्वास्थ्य बीमा कार्ड से मिलेगा पांच लाख रुपये तक इलाज : बलवंत

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवार का 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस योजना से गरीबी रेखा का जीवन व्यतीत करने वाले आम जन निश्शुल्क स्वास्थ्य य सेवा का लाभ ले सकते है। उक्त शब्द साढौरा के विधायक बलवंत ¨सह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के पात्र लोगों को कार्ड बांटते समय कहे।

विधायक बलवंत ¨सह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास की सोच का परिणामस्वरूप ही केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों में मुख्यमंत्री ने सबका साथ सबका विकास के तहत बिना किसी भेदभाव के विकास के कार्य किए है। साढौरा हलके में अस्पताल को अपग्रेड करना, लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह बनाना, कस्बे में पानी निकासी की व्यवस्था करना सड़के बनाना, लड़कियों के लिए सरकारी कालेज बनाना, बस स्टैड़ बनाना सहित अनेक कार्य विकास की एक नई मिशाल कायम करते है। सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय दहिया ने कहा कि 10 करोड़ परिवारों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा । गरीब आदमी 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में ले सकता है। सभी परिवार के स्वास्थ्य कार्ड व गोल्ड कार्ड बनाए जा रहे जो आशा वर्कर के द्वारा घर घर पहुंचाए जाएगे। पात्र व्यक्ति कार्ड से पूरे भारत में कही पर निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकते है। इस अवसर पर चिकित्सक शम परवीन ,डॉ नवदीप, फार्मसिस्ट बलवान ¨सह, बीईओ गुरदेव ¨सह, किशोर स्वास्थ्य सलाहाकार संदीप ¨सह, ब्लाक समिति चेयरमैन महीपाल, मार्केट कमेटी चेयरमेन विपिन ¨सगला, पृथ्वी ¨सह आर्य, रोबिन अग्रवाल, सरपंच चंद्रमोहन कटारिया, सुरेन्द्र बनकट, अश्वनी मंगला, दीपक भारद्वाज, संजीव पांबनी, श्यामलाल सहित सभी आशा वर्कर उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी