गरीब बच्चों को आरक्षित सीटों की सूचना नहीं, कैसे होगा दाखिला

134? ?? ??? ????? ????? ???? ???????? ?? ?????? ?? ??? ?????? ??? ?? ??? ???? ????? ???????? ????? ?????? ????? ?? ???? ?? ??? ???? ??? ??????? ?? ??? ?? ??????? ???? ??? ???????? ???? ????? ??? ????? ?? ??? ????? ?? ??? ??? ????????? ??????? ?? ??? ??? 28 ????? ?? ????????? ?? ?????? ?? ?????? ?? ??? ????? ???? ??? ?????? ????? ?? ??? ?? ???? ?? ??? ?? ?? ?? ???? ?????? ?? ?????? ???? ?????????? ???? 134? ?? ??? ???????? ??????? ?? ???? ???????? ?? ?????? ?? ??? ???? ???? 10 ??????? ????? ?????? ???? ????? ???? ?? ?????? ?? ????? ?? ?? ??? ???? ?? ???? ?????? ?????? ????? ???? ??? ?????? ????? ?? 15 ????? ?? 134? ?? ??? ???? ???? ??????? ?? ??? ??????? ???? ?? ???? ???

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 03:07 AM (IST)
गरीब बच्चों को आरक्षित सीटों की सूचना नहीं, कैसे होगा दाखिला
गरीब बच्चों को आरक्षित सीटों की सूचना नहीं, कैसे होगा दाखिला

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : 134ए के तहत कितनी सीटें गरीब परिवारों के बच्चों के लिए रिजर्व रखी गई हैं, इसकी सूचना प्राइवेट स्कूल शिक्षा विभाग को नहीं दे रहे हैं। इनमें से आधे स्कूल तो ऐसे हैं जिन्होंने जानकारी ही गलत दी। 28 मार्च से अभिभावकों को बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन करना है। उन्हें चिता इस बात की सताए जा रही है कि वे अपने बच्चों को दाखिला कैसे दिलाएंगे।

नियम 134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों को गरीब परिवारों के बच्चों के लिए अपने यहां 10 प्रतिशत सीटें रिजर्व रखनी जरूरी हैं। इन बच्चों की सालभर की जो फीस बनती है उसका भुगतान प्रदेश सरकार करती है। शिक्षा विभाग ने 15 मार्च को 134ए के तहत होने वाले दाखिलों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था, जिसके तहत दूसरी से आठवीं कक्षा की खाली सीटों का ब्योरा प्राइवेट स्कूलों को 25 मार्च की शाम पांच बजे तक देना था। लेकिन काफी स्कूलों ने ऐसा नहीं किया। छछरौली में सीटों का ब्योरा

बीईओ छछरौली विनोद सेठी के अनुसार उनके खंड में 30 स्कूल ऐसे हैं जिनमें 134ए के तहत गरीब बच्चों के लिए सीटें रिजर्व रखी जानी हैं। स्कूलों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार दूसरी में 127, तीसरी में 101, चौथी में 96, पांचवीं में 81, छठी में 75, सातवीं में 82, आठवीं में 82, नौवीं में 54, 10वीं में 73, 11वीं में 24, 12वीं में 40 सीटें बताई गई हैं। 30 स्कूलों में 10 प्रतिशत के हिसाब से 24 सीटें दिखाई गई हैं। आंकड़ों का ये नया फार्मूला किसी की समझ में नहीं आ रहा। इसी तरह सरस्वती नगर के 27 में से 15 स्कूलों ने ही सीटों की जानकारी बीईओ को दी है। साढौरा बीईओ रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि उन्होंने कुल 25 में से तीन स्कूलों का डाटा दोबारा मांगा है। इन स्कूलों ने गलत जानकारी दी थी। अब उनसे दोबारा डाटा मांगा गया है। खंड बिलासपुर के बीईओ नरेशपाल ने बताया कि 28 में से केवल 12 स्कूलों ने ही रिजर्व सीटों की सूचना दी है। बाकी स्कूलों ने दाखिले शुरू होने से पहले डाटा देने की बात कही है। सात अप्रैल को होगा पहला टेस्ट

शेड्यूल के अनुसार 134ए के तहत 25 मार्च को रिजर्व सीटों की जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर प्रदर्शित करनी थी। 28 मार्च से 4 अप्रैल तक बीईओ और बीईईओ कार्यालय में दाखिला के लिए आवेदन जमा होंगे। पांच अप्रैल को पात्र छात्रों की लिस्ट बीईओ और बीईईओ कार्यालय में लगाई जाएगी। 7 अप्रैल को बच्चों का टेस्ट होगा। 11 अप्रैल को टेस्ट का रिजल्ट जारी होगा और 12 को ब्लॉक लेवल पर पहला ड्रा निकाला जाएगा। 15 से 19 अप्रैल को पहले ड्रा के आधार पर दाखिले होंगे। दूसरा ड्रा 20 अप्रैल को निकाला जाएगा। इसके दाखिले 22 से 25 अप्रैल तक होंगे। यदि सीटें खाली रहती हैं तो अंतिम ड्रा 26 अप्रैल को निकाला जाएगा। सूचना नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई : डीईओ

डीईओ आनंद चौधरी का कहना है कि मैंने इस संबंध में सभी बीईओ को पत्र लिख दिया है। जो स्कूल 134ए के तहत रिजर्व सीटों की जानकारी नहीं देता है तो उसका नाम कार्यालय में भेजा जाए। स्कूल का नाम मुख्यालय भेजा जाएगा। ऐसे स्कूलों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी