सीईओ के बदलने से जिला परिषद की बैठक स्थगित, सरावां में निशानदेही का मामला फिर लटका

जिला परिषद की मीटिग मंगलवार दोपहर तीन बजे होनी थी लेकिन कुछ घंटे पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 09:34 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 09:34 AM (IST)
सीईओ के बदलने से जिला परिषद की बैठक स्थगित, सरावां में निशानदेही का मामला फिर लटका
सीईओ के बदलने से जिला परिषद की बैठक स्थगित, सरावां में निशानदेही का मामला फिर लटका

जागरण संवाददाता, यमुनानगर: जिला परिषद की मीटिग मंगलवार दोपहर तीन बजे होनी थी, लेकिन कुछ घंटे पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया। तर्क दिया गया कि प्रदेश सरकार ने जिला परिषद के कार्यकारी सीईओ प्रशांत पंवार को रिलीव कर दिया। उनकी जगह सीटीएम सोनू राम को सीईओ बनाया है। उनके चार्ज न संभालने के कारण मीटिग को रद कर दिया गया। इससे सरावां गांव में जिप की जमीन पर निशानदेही का मामला फिर लटक गया। इस जमीन से अभी तक सैकड़ों पेड़ चोरी हो चुके हैं। 300 पेड़ काटे जा चुके हैं

खंड साढौरा के सरांवा गांव में जिला परिषद की काफी जमीन है। इस जमीन पर सैकड़ों पेड़ हैं। जिप की इस जमीन के साथ अन्य लोगों की भी जमीन है। जिला परिषद सदस्य के उपाध्यक्ष अनिल संधू का आरोप है कि जिप की निशानदेही न होने के कारण कुछ दबंग लोगों ने इस जमीन से सफेदे के करीब 300 पेड़ काटे जा चुके हैं, क्योंकि जिप अधिकारियों को यही नहीं पता की उनकी जमीन कहां तक है। इस जमीन की निशानदेही कराने का मामला वे कई मीटिग से उठा रहे हैं, परंतु अभी तक कुछ नहीं हुआ। 3.70 करोड़ रुपये नहीं बंट सके वार्डों में

जिला परिषद को विभिन्न स्कीम के तहत तीन करोड़ 70 लाख 62376 रुपये प्राप्त हुए थे। यह राशि सभी 18 वार्डों में विकास कार्यों के लिए बांटी जानी थी। इससे पहले पांच मार्च को जब मीटिग हुई थी तब भी राशि बांटने को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके अलावा मीटिग में गांव रामपुर कांबोयान, नगली-264 व मिल्कड़ा में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण करने तथा कनालसी गांव में रामलाल के घर के पास टूटी पुलिया बनवाने का प्रस्ताव भी था। कांग्रेस में जाने के बाद थी पहली मीटिग

रेणु बाला भाजपा से चेयरपर्सन बनी थी। परंतु पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए रेणु बाला ने अपने पति भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रिशीपाल इंजीनियर के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने दोनों को पार्टी में शामिल किया था। कुछ दिन बाद छह अन्य पार्षद भी कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस वक्त जिला परिषद में कांग्रेस के नौ सदस्य हैं। उन्हें जजपा के दो और बसपा के एक सदस्य का समर्थन हासिल है, वहीं भाजपा के छह पार्षद रह गए हैं, जिस कारण अब जिला परिषद में भाजपा कमजोर है। सीईओ बदलने के कारण मीटिग स्थगित हुई : रेणुबाला

जिला परिषद चेयरपर्सन रेणुबाला का कहना है कि सीईओ सोनू राम के छुट्टी पर होने के कारण मीटिग को स्थगित कर दिया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी