रंजिश हमले में युवक घायल, छह पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : तिगरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 06:12 PM (IST)
रंजिश हमले में युवक घायल, छह पर केस दर्ज
रंजिश हमले में युवक घायल, छह पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : तिगरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने गांव के आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मारपीट में एक युवक घायल हो गया,जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। गांव तिगरा निवासी आरिफ ने बताया कि उसका कुछ दिन पहले गांव के ही अजय व सूरज के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय अन्य लोगों ने समझा कर मामला शांत करा दिया। मगर उसके बाद से आरोपित उससे रंजिश रखने लगे। 18 जून को वह गांव में ही किसी काम से जा रहा था। इस दौरान आरोपित युवक अजय व सूरज उसके साथ पुरानी रंजिश को लेकर बहस करने लगे। बहस बढ़ने पर आरोपित ने अपने साथियों मोहित, गौरव, पर्थ व रवि के साथ मिलकर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी।

chat bot
आपका साथी