यमुनानगर दुष्कर्म मामले में पीड़ित से मिले एसपी, तीन और गिरफ्तार

जठलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म में तीन आरोपित और पकडे़।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 12:50 AM (IST)
यमुनानगर दुष्कर्म मामले में पीड़ित से मिले एसपी, तीन और गिरफ्तार
यमुनानगर दुष्कर्म मामले में पीड़ित से मिले एसपी, तीन और गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

जठलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एक को रविवार को ही पकड़ लिया था। एक मुख्य आरोपित अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है। उधर, इससे पहले एसपी राजेश कालिया ने सोमवार को गांव का दौरा कर समुदाय विशेष की पीड़ित किशोरी और उसके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद एसपी ने पुलिस महानिदेशक बीएस संधू को पूरे मामले की रिपोर्ट भेज दी।

एसपी ने उस गांव में बनी धर्मशाला के उस बरामदे का भी निरीक्षण किया, जहां पर वारदात को अंजाम दिया गया था। एसपी गांव में करीब सवा घंटे तक रहे। इससे पहले उन्होंने अके घंटे थाना जठलाना में डीएसपी, एसएचओ व अन्य कर्मचारियों से इस घटना के बारे में बैठक की।

राजेश कालिया सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर थाना जठलाना में पहुंच गए थे। घटनास्थल के बाद एसपी पैदल ही पीड़ित के घर की तरफ गए। उन्होंने लोगों से पूछा की गांव के सरपंच कहां है। सरपंच गेहूं कटाई के लिए खेतों में गए हुए थे। उन्हें खेतों से ही गांव में बुलाया गया। दो दिन में गिरफ्तारी करो, नहीं तो लगाएंगे जाम :

गांव में किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना से ग्रामीणों में भारी रोष है। गांव के शेर मोहम्मद, इकबाल, पूर्व सरपंच शराफत अली, साजिद, मोहम्मद हसन, इंद्रजीत, निशादखान, मोहम्मद शहजाद, जसबीर पंच, गुलजार मोहम्मद, क्यूम, भूरा, इफजाल ने कहा कि यदि मंगलवार तक सभी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो गांव के लोग सड़क पर जाम लगाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके लिए प्रशासन के अधिकारी जिम्मेवार होंगे। ये पकड़े गए आरोपित

एसपी राजेश कालिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में दानिश उर्फ बिंट्टू और संजू उर्फ संजीद उर्फ फरमान हैं। तीसरे आरोपित का नाम यशवीन उर्फ भूरा है, जो कि जठलाना का रहने वाला है। चौथा मेहर है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपित युवकों ने किशोरी को उसके घर से रात में अगवा किया। उसे सुनसान पड़ी रहने वाली बिना दरवाजे की धर्मशाला परिसर में ले गए और गलत काम किया। लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया कि जिन दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप है, उनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। मगर वे आवारागर्दी करते थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी जा चुकी है। --

घटनास्थल धर्मशाला परिसर, वहां नहीं आता-जाता कोई

पुलिस अधीक्षक ने इस बात से फिर इन्कार किया कि पीड़ित के साथ किसी मंदिर परिसर में गलत काम हुआ। उन्होंने कहा कि घटना स्थल धर्मशाला परिसर है और उसके पास ही एक छोटा मंदिर है। धर्मशाला का दरवाजा नहीं होने के कारण कोई भी व्यक्ति किसी भी समय इसमें आ जा सकता है। --

डीजीपी संधू ने कहा, किसी तरह का रंग न दें घटना को

पुलिस महानिदेशक बीएस संधू के अनुसार गांव का माहौल ठीक है। पीड़ित लड़की का परिवार भी सुरक्षित है। उन्होंने इस प्रकरण को किसी अन्य घटना से जोड़कर देखने अथवा कोई जातीय रंग न दिए जाने की अपील लोगों से की है।

chat bot
आपका साथी