दक्ष उपकरणों का इस्तेमाल कर बचाएं बिजली : अरोड़ा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने कहा कि उर्जा दक्ष उपकरणों का इस्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 04:43 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 04:43 PM (IST)
दक्ष उपकरणों का इस्तेमाल कर बचाएं बिजली : अरोड़ा
दक्ष उपकरणों का इस्तेमाल कर बचाएं बिजली : अरोड़ा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने कहा कि उर्जा दक्ष उपकरणों का इस्तेमाल करके 15 से 50 प्रतिशत तक बिजली बचाई जा सकती है। बेहतर कुशलता वाले रेफ्रिजरेटरों से खपत में 15 से 40 प्रतिशत तक बचत संभव है। वातानुकूलन संयंत्रों का तापमान 26 डिग्री रखकर बिजली में भारी बचत की जा सकती है। उपायुक्त ने बताया कि राज्य में घरेलू वर्ग के उपभोक्ताओं की संख्या सर्वाधिक है और कुल उपलब्ध बिजली में से 20 प्रतिशत से अधिक बिजली की आपूर्ति इसी क्षेत्र को की जाती है। घरेलू वर्ग के उपभोक्ता ही गैर घरेलू, औद्योगिक, नलकूप अथवा अन्य श्रेणियों के उपभोक्ता है। घरेलू वर्ग के उपभोक्ता बिजली बचत द्वारा बिलों की राशि कम होने से प्रेरित हो कर दूसरी श्रेणियों में भी बेहतर प्रकार के बिजली उपकरणों के इस्तेमाल को प्रेरित होगें। उन्होने बताया कि टेलीविजन या अन्य उपकरणों को स्टेंड-बाई मोड़ पर रखने से भी बिजली की बर्बादी और बिल में बढ़ोतरी होती है। बिजली के समझ-बूझ से उपयोग, सीएफ एल लगा कर, इलेक्ट्रोनिक रेगुलेटर, समय नियंत्रक, सौर ऊर्जा द्वारा प्रकाश व्यवस्था और सौर उर्जा चालित इन्वर्टरों से बिजली की बहुत बचत की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी