महेंद्रा पिकअप चोरी कर लगा दी फर्जी नंबर प्लेट, उसमें करने लगे पशु तस्करी

रादौर क्षेत्र से फाइबर से लोड महेंद्रा पिकअप चोरी करने वाले द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 09:20 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 09:20 AM (IST)
महेंद्रा पिकअप चोरी कर लगा दी फर्जी नंबर प्लेट, उसमें करने लगे पशु तस्करी
महेंद्रा पिकअप चोरी कर लगा दी फर्जी नंबर प्लेट, उसमें करने लगे पशु तस्करी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

रादौर क्षेत्र से फाइबर से लोड महेंद्रा पिकअप चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने इस गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई और पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे। अब सीआइए टू ने इन आरोपितों को पकड़ा। सीआइए टू के इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। सीआइए टू की टीम को सूचना मिली थी कि रादौर से फाइबर की गाड़ी चोरी करने के आरोपित कलानौर से निकलेंगे। जिस पर टीम ने नाकाबंदी की। वाहनों की जांच के दौरान आरोपित चोरी की गई गाड़ी को लेकर आते दिखाई दिए। जिस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा। आरोपितों की पहचान छोटा लापरा निवासी जान मोहम्मद व उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के दुमझेड़ा निवासी सोनू के रूप में हुई। आरोपितों से बरामद महेंद्रा पिकअप को 26 अक्टूबर को चोरी किया गया था। लाडवा निवासी साहिल इस गाड़ी को लेकर फाइबर लोड करने के लिए आया था। रात को फाइबर से भरी गाड़ी यह आरोपित चोरी कर ले गए थे। इसकी किसी को पहचान न हो। इसके लिए आरोपितों ने गाड़ी पर पेंट करा दिया और फर्जी नंबर प्लेट लगा दी। इस गाड़ी से ही आरोपितों ने नौ नवंबर की रात को मुजाफ्त कलां से पशु चोरी किए। यहां से उन्होंने दो भैंस व एक कटड़ी को चोरी किया। आरोपित जान मोहम्मद के खिलाफ पहले भी पशु चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जो विचाराधीन हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी