बिजली के ढीले तारों से टकराया ट्रक, करंट से चालक की मौत

खनन सामग्री लेकर आ रहा एक ट्रक बिजली के तार से टकरा गया। उससे ट्रक में करंट दौड़ गया। उसमें चालक करनाल के पोपड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय रोहताश झुलस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:13 AM (IST)
बिजली के ढीले तारों से टकराया ट्रक, करंट से चालक की मौत
बिजली के ढीले तारों से टकराया ट्रक, करंट से चालक की मौत

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : खनन सामग्री लेकर आ रहा एक ट्रक बिजली के तार से टकरा गया। उससे ट्रक में करंट दौड़ गया। उसमें चालक करनाल के पोपड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय रोहताश झुलस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

रोहताश घरौंडा में एक ट्रांसपोर्टर का ट्रक चालक नौकरी करता था। वह गत दिवस खनन जोन से माल लेने के लिए आया था। रात को वापस पानीपत के लिए लौट रहा था। जब वह ट्रक लेकर दामला के पास पहुंचा, तो यहां पर काफी जाम लगा हुआ था। इस दौरान उसने सड़क के किनारे से ट्रक को निकालने की कोशिश की, तो बिजली की तारें ट्रक से टकरा गई। जिससे करंट दौड़ गया। इस दौरान चिगारी भी उठी। करंट की चपेट में आने से रोहताश की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के बलबीर व कृष्ण का कहना है कि यह तारें काफी नीची हैं। बिजली निगम की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं सदर यमुनानगर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। मामले में 174 की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी