सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख ठगे

बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पंजेटो निवासी बलदेव सिंह के साथ आठ लाख रुपये की ठगी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:14 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 08:14 AM (IST)
सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख ठगे
सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख ठगे

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पंजेटो निवासी बलदेव सिंह के साथ आठ लाख रुपये की ठगी हो गई। आरोप कुरुक्षेत्र के गांव टयोडा निवासी सतीश पंडित पर लगा है। करीब दो साल पहले आरोपित ने यह पैसा लिया था। इसके साथ तीन ब्लैंक चेक भी लिए थे। अब न तो बेटे की नौकरी लगी और न ही पैसा वापस किया। बलदेव ने पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में बलदेव ने बताया कि उनकी नगला जगीर गांव में रिश्तेदारी है। जहां पर सतीश का आना जाना था। सतीश ने उनके बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बदले में 12 लाख रुपये की मांगे। 1 दिसंबर 2018 को आरोपित ने उनसे आठ लाख रुपये लिए। तीन ब्लैंक चेक भी लिए। इसके बाद बेटे के सभी दस्तावेज ले लिए। पहले आरोपित दिल्ली में कागज भिजवाने की बात कहने लगा। बाद में उसे कोरोना की वजह से काम न होने की बात कही। इस तरह से करीब दो साल बीत गए, लेकिन उनका काम नहीं हुआ। जब आरोपित से पैसे वापस मांगे, तो वह टाल मटोल करने लगा। बाद में पैसे देने से इन्कार कर दिया।

पेट्रोल पंप के मैनेजर पर हमला कर नकदी लूटने का प्रयास

संस, साढौरा : बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप के मैनेजर पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर नकदी छीनने की कोशिश की। किसी तरह से वह बदमाशों से बचकर भागा। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया।

मिर्जापुर के माता मंत्रा पेट्रोल पंप के मैनेजर टोडरपुर निवासी संजीव शर्मा ने बताया कि वह पेट्रोल पंप से एक लाख 77 हजार रुपये जमा कराने के लिए बाइक पर साढौरा जा रहा था। इस्माइलपुर की गोगा माड़ी के पास पहुंचे, तो रास्ते में तीन बदमाशों ने उसे रोकने के लिए बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी। किसी तरह से संजीव ने बाइक संभाली और वहां से भागने लगा। तभी एक बदमाश ने उन पर रोड से हमला किया। हेलमेट पहना होने की वजह से वह बच गए और बदमाशों से बचकर भाग निकले और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र में बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं लग सका। थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी