दिव्यांग ने कहा-एसपी साहब! ससुराल वाले करते प्रताड़ति

खेड़ा हैबतपुर की दिव्यांग सुमन लता ने सोमवार को एसपी को शिकायत देकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। उसने बताया कि वह 70 प्रतिशत टांग से दिव्यांग है। उसकी शादी छछरौली थाना के शेरपुर गांव के युवक के साथ 22 फरवरी में हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 06:50 AM (IST)
दिव्यांग ने कहा-एसपी साहब! ससुराल वाले करते प्रताड़ति
दिव्यांग ने कहा-एसपी साहब! ससुराल वाले करते प्रताड़ति

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : खेड़ा हैबतपुर की दिव्यांग सुमन लता ने सोमवार को एसपी को शिकायत देकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। उसने बताया कि वह 70 प्रतिशत टांग से दिव्यांग है। उसकी शादी छछरौली थाना के शेरपुर गांव के युवक के साथ 22 फरवरी में हुई थी। शादी के पहले दिन ही पति ने मोटरसाइकिल की मांग की और चरित्र के बारे में आरोप लगाए। इतना ही नहीं तांत्रिक को बुलाकर झाड़-फूंक भी कराई। दो दिन बाद ही पिटाई कर घर से निकाल दिया। पति ने धमकी दी कि वह कोर्ट में काम करता है, सभी से पहचान है, इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। ससुर ने कहा कि दोबारा घर में आई, तो आत्महत्या कर पूरे परिवार को अंदर करा दूंगा। देवर पुलिस में नौकरी करता है, वह भी विभाग की धमकी देता है।

chat bot
आपका साथी