खाली पदों पर ग्रुप डी वेटिग उम्मीदवारों की नियुक्ति की मांग

ग्रुप डी की भर्ती में वेटिग में रह गए युवकों ने प्रदर्शन से खाली पदों पर उन्हें नियुक्ति देने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 06:43 AM (IST)
खाली पदों पर ग्रुप डी वेटिग उम्मीदवारों की नियुक्ति की मांग
खाली पदों पर ग्रुप डी वेटिग उम्मीदवारों की नियुक्ति की मांग

संवाद सहयोगी, साढौरा : ग्रुप डी की भर्ती में वेटिग में रह गए युवकों ने प्रदर्शन से खाली पदों पर उन्हें नियुक्ति देने की मांग की है। नरेश, कमल, राजेश व सोमवीर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई ग्रुप डी की भर्तियों में 4500 उम्मीदवारों को अभी तक विभाग न मिलने से उन्हें वेटिग में रखा गया है। अब कुछ कर्मचारियों के रिटायर होने तथा कुछ चयनित उम्मीदवारों द्वारा पद न संभालने के कारण हजारों पद खाली हैं। इसलिए उनकी मांग है कि इन खाली पदों पर वेटिग में रखे गए युवकों की तैनाती की जानी चाहिए। उनकी मांग है कि इस बारे में सरकार को सभी विभागों से सूचि मांगनी चाहिए। इस तरह से वेटिग में रहे युवकों को रोजगार मिलने से उनकी हताशा दूर होगी तो साथ ही खाली पदों पर नियुक्ति से जनता के काम भी जल्दी निपटेंगे। मौके पर दीपक, अयुब खान, आकाश, परमजीत, प्रवीण, संजीव, खुशविन्द्र, मायाराम व विजय उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी