सरल हो सके जर्मन की यात्रा, इसके लिए स्पीकर से की प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा

फ्रेक्फर्ट (जर्मनी) में मजिस्ट्रेट ब्यूरो मेंबर के पद पर तैनात राहुल कुमार शुक्रवार को विधानसभा स्पीकर कंवरपाल से यमुनानगर एनजीटी के चेयरमैन और पूर्व लोकायुक्त जस्टिस प्रीतमपाल से लाडवा में मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:50 AM (IST)
सरल हो सके जर्मन की यात्रा, इसके लिए स्पीकर से की प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा
सरल हो सके जर्मन की यात्रा, इसके लिए स्पीकर से की प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा

संवाद सहयोगी, रादौर : फ्रेक्फर्ट (जर्मनी) में मजिस्ट्रेट ब्यूरो मेंबर के पद पर तैनात राहुल कुमार शुक्रवार को विधानसभा स्पीकर कंवरपाल से यमुनानगर, एनजीटी के चेयरमैन और पूर्व लोकायुक्त जस्टिस प्रीतमपाल से लाडवा में मिला।

यमुनानगर में जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा स्पीकर के साथ लगभग आधा घंटा विभिन्न मुददों को लेकर बातचीत की। उन्हें जर्मनी आने का न्यौता दिया। उन्होंने स्पीकर से भारत और जर्मनी के बीच वीजे की प्रक्रिया को आसान बनाने को लेकर चर्चा की, ताकि अधिक से अधिक लोग जर्मनी जैसे प्रगतिशील देश की यात्रा कर सकें। एनजीटी के चेयरमैन पूर्व जस्टिस प्रीतमपाल के साथ भारतीय संस्कृति को लेकर वार्तालाप की। राहुल ने बताया कि शनिवार 19 अक्टूबर को उनके प्रतिनिधिमंडल का रादौर व अलाहर में ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जाएगा। उनका दौरा 2 नवंबर तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी