19 क्षेत्र हुए कंटेनमैंट जोन मुक्त : मुकुल कुमार

जागरण संवाददाता यमुनानगर जिला के 19 क्षेत्रों को कंटेनमैंट मुक्त घोषित किया गया है। डीसी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 08:48 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 08:48 AM (IST)
19 क्षेत्र हुए कंटेनमैंट जोन मुक्त : मुकुल कुमार
19 क्षेत्र हुए कंटेनमैंट जोन मुक्त : मुकुल कुमार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जिला के 19 क्षेत्रों को कंटेनमैंट मुक्त घोषित किया गया है। डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि मकान नंबर 30 बैंक कालोनी, 95-3 जवाहर नगर, फर्कपुर, 238 प्रोफेसर कालोनी, 466 एल माडल टाउन, 493 भीम नगर के पास गांधी नगर, 2803 सेक्टर-17 , छछरौली बस स्टैंड के पास, छारी माजरी, फर्कपुर, हीरा मोटर यमुनानगर, जैधर, जैन कालोनी जगाधरी, मशरूम प्लांट छाबड़ा अस्पताल के पास, पांडो गांव, सुख माजरी गांच, तलियां मोहल्ला छछरौली, जेके मैटल इंडस्ट्री जगाधरी, कनीपलां बाला देवी, मछरौली बिलासपुरको कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया था। डीसी ने बताया कि इन क्षेत्रों के कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी संक्रमित केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है।

chat bot
आपका साथी