वीआइपी वार्डो पर मेहरबान नगर निगम, अब सवा दो करोड़ के कार्यो के लिए टेंडर कॉल

नगर निगम के वीआइपी वार्डो ( आठ व नौ नंबर) में अब सड़कों पार्क व निकासी पर सवा दो करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है। अधिकतर काम वार्ड नंबर-9 में होंगे। इसके अलावा वार्ड नंबर-7 व 11 में भी काम करवाए जाएंगे। हाल ही में नगर निगम ने इन कार्यो के लिए टेंडर कॉल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 07:30 AM (IST)
वीआइपी वार्डो पर मेहरबान नगर निगम, अब सवा दो करोड़ के कार्यो के लिए टेंडर कॉल
वीआइपी वार्डो पर मेहरबान नगर निगम, अब सवा दो करोड़ के कार्यो के लिए टेंडर कॉल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : नगर निगम के वीआइपी वार्डो ( आठ व नौ नंबर) में अब सड़कों, पार्क व निकासी पर सवा दो करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है। अधिकतर काम वार्ड नंबर-9 में होंगे। इसके अलावा वार्ड नंबर-7 व 11 में भी काम करवाए जाएंगे। हाल ही में नगर निगम ने इन कार्यो के लिए टेंडर कॉल किए हैं। बता दें कि एक माह पहले ही वार्ड नंबर 8 व 9 में पार्को सहित गलियों व नालियों के विभिन्न कार्यो के लिए दो करोड़ रुपये से होने वाले कार्यो के टेंडर लगाए गए थे। हालांकि वार्ड नंबर-8 में पार्षद विनोद मरवाह इनेलो से हैं, लेकिन मेयर मदन चौहान व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा इसी वार्ड से हैं। वार्ड नंबर-7 से भाजपा के राम आसरे, 9 में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू की पत्नी भावना बिट्टू व 11 से संकेत कुमार पार्षद हैं। इनसेट

अब ये लगाए टेंडर

वार्ड नंबर 8 में 28 लाख 73 हजार रुपये की लागत से निकासी, प्रोफेसर कॉलोनी में 18 लाख 69 हजार रुपये की लागत से निकासी के लिए पाइप लाइन, वार्ड नंबर 11 में खेड़ा मंदिर से शिव मंदिर तक पानी की निकासी की व्यवस्था पर 9 लाख 42 हजार, वार्ड नंबर 9 में गणेश पार्क के पीछे सड़क की चौड़ाई व फुटपाथ पर 7 लाख 18 हजार रुपये, वार्ड नंबर 9 के कीर्ति नगर में अंबेडकर भवन के निर्माण पर 35 लाख 55 हजार रुपये, वार्ड नंबर 7 में गुरुद्वारा के सामने पार्क पर 15 लाख दो हजार रुपये, वार्ड नंबर 9 के ईस्ट भाटिया नगर कॉलोनी में पानी की निकासी पर 13 लाख 96 हजार, वार्ड नंबर 11 की इंदिरा आवास कॉलोनी में गलियों व नालियों पर 35 लाख 2 हजार, वार्ड नंबर 9 में गलियों व नालियों के निर्माण पर 25 लाख 68 हजार, वार्ड नंबर 9 में पार्क के सुधारीकरण पर 23 लाख 70 हजार रुपये खर्च किए जाने की योजना है। इनसेट

वार्ड नंबर- 8 व 9 में एक माह लगे टेंडर

वार्ड नंबर-9 में तेजिद्र सिंह चन्ना के घर से विनोद बख्शी के घर तक 585000, लालद्वारा कॉलोनी में गली व नाली के निर्माण पर 1407000, बख्शी प्रॉपर्टी से शांति स्वरूप के घर तक गली व नाली के निर्माण पर 1540000, रघुनाथपूरी में गलियों व नालियों के निर्माण पर 1634000, रामपुरा कॉलोनी में 1640000, रघुनाथ पूरी में ही सड़कों व नालियों के निर्माण पर 2441000, सिटी सेंटर पर गलियों व नालियों के निर्माण पर 2772000 रुपये खर्च किए जाएंगे।

वार्ड-8 में रोड गार्डन में कैनॉपी पर 251000, शिव शक्ति पार्क में हॉल पर 480000, गुजराल इंटप्राइज से सुरेंद्र कुमार के घर तक सड़क व नालियों के निर्माण पर 526000, तेजिद्र सिंह चन्ना के घर से प्रोफेसर कॉलोनी में गलियों व निकासी पर 654000, जैन मंदिर छोटी लाइन, जब्बीवाला गुरुद्वारा के सामने व डॉक्टर अरुण गुप्ता वाली गली में सड़क व निकासी पर 1195000, मॉडल टाउन में डॉक्टर गाबा के घर से नजाकत शोरूम तक गली व निकासी पर 1269000, पटेल मार्केट में गलियों व नालियों के निर्माण पर 1846000, योगेश नगर में गली व नाली के निर्माण पर 1980000 रुपये खर्च किए जाएंगे। इनसेट

वार्ड नंबर-4 से पार्षद देवेंद्र कुमार, वार्ड नंबर-13 से निर्मल चौहान, वार्ड नंबर पांच से विनय कुमार का कहना है कि उनके वार्ड में नया कोई काम नहीं हुआ है। पिछले कार्य की प्रोसेस में हैं। इसी प्रकार वार्ड नंबर-20 से पार्षद रेखा राणा का कहना है कि छह माह पहले अलग-अलग कार्य के लिए टेंडर लगे थे, लेकिन काम शुरू नहीं हुए हैं। अधिकारियों पर सत्ता पक्ष का दबाव है। केवल चहेते वार्डो में ही विभिन्न कार्यो के लिए टेंडर लगाए जा रहे हैं। हाउस की बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा। ये हैं अनदेखी के शिकार :

वार्ड में 22 के लोग नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी के शिकार है। यहां पर पानी की निकासी, सड़कें व पेयजल तक की दिक्कत है। कई दफा यहां के लोग मांग के लिए सड़कों पर आ चुके हैं। उसके बाद भी इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विक्की, वीरेंद्र, रमेश व अमरीश का कहना है कि वे नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी उनकी सुध नहीं ले रहे। हल्की सी बरसात में यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। अधिकारी वहां पर विकास कार्य करा रहे हैं जहां पर पहले से सुविधाएं है। इनसेट

सभी वार्डो में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिस वार्ड से कार्यो के डिमांड आती है, उस वार्ड के कार्यों के लिए एस्टीमेट तैयार कर टेंडर लगाए जाते हैं।

महीपाल सिंह, एसई, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी