बूड़िया में पीलिया से ग्रस्त हुए बच्चे, निगम पाइप लाइन की कराएगा जांच

हीं नगर निगम के अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 05:50 AM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 06:16 AM (IST)
बूड़िया में पीलिया से ग्रस्त हुए बच्चे, निगम पाइप लाइन की कराएगा जांच
बूड़िया में पीलिया से ग्रस्त हुए बच्चे, निगम पाइप लाइन की कराएगा जांच

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बूड़िया में गंदा पानी पीने से कई बच्चे पीलिया का शिकार हो गए। कुछ बच्चों का उपचार अस्पताल में चल रहा है तथा कइयों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। लोगों का आरोप है कि गंदे पानी की सप्लाई को लेकर अधिकारियों को अवगत भी कराया गया परंतु किसी ने भी लीकेज को ठीक नहीं किया। कस्बा के लोगों ने प्रशासन से पीने के पानी की जांच कराए जाने की मांग की है। वहीं नगर निगम के अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं।

बूड़िया निवासी भाजपा नेता संजय शर्मा ने बताया कि कस्बा के कुछ मोहल्लों में बच्चे पीलिया से बीमार हो रहे हैं। उनके दो बच्चों को भी पीलिया हो गया। उन्हें आशंका है कि पीने का पानी गंदा होने के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। संजय शर्मा ने बताया कि निखिल शर्मा, भानी, मानस, हर्षित, मनवीर, पंकज, प्रभजोत, प्रिस, रूहानी, जपजीत में पीलिया के लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि बूड़िया में अमृत योजना के तहत पानी की लाइन डालने का कार्य शुरू हुआ था। यह अभी रूका हुआ है। लाइन लीक होगी तभी गंदा पानी आता है। संजय शर्मा, नितिन कुमार, गौरव भाटिया, अब्दुल ने बताया कि पानी की जांच कराए जाने की मांग की है। नगर निगम ने बिछाई लाइन : सुमित गर्ग

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एक्सइएन सुमित गर्ग का कहना है कि अमृत योजना के तहत काम नगर निगम करता है। यह लाइन हमारे विभाग की नहीं है। जांच की जाएगी : मृणाल

नगर निगम के एसडीओ मृणाल जयसवाल का कहना है कि पाइप लाइन तो नगर निगम ने ही डाली है। यह लीक है या नहीं इसका पता जांच के बाद ही चलेगा।

chat bot
आपका साथी