प्रधानमंत्री कृषि ¨सचाई योजना के लिए रखा एक करोड़ 93 लाख का बजट

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : प्रधानमंत्री कृषि ¨सचाई योजना (वाटरशेड) के तहत जिला वाटरशेड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 12:38 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 12:38 AM (IST)
प्रधानमंत्री कृषि ¨सचाई योजना के लिए रखा एक करोड़ 93 लाख का बजट
प्रधानमंत्री कृषि ¨सचाई योजना के लिए रखा एक करोड़ 93 लाख का बजट

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : प्रधानमंत्री कृषि ¨सचाई योजना (वाटरशेड) के तहत जिला वाटरशेड कमेटी की बैठक सीटीएम सोनू राम की अध्यक्षता में जिला सचिवालय में हुई। इसमें वर्ष 2018-19 के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सोनू राम ने बताया कि इस स्कीम के तहत इस वर्ष के लिए एक करोड़ 93 लाख रुपये से सढौरा, बिलासपुर व छछरौली ब्लॉक में भूमि संरक्षण और जल सरंक्षण के के लिए किसानों के ऊंचे नीचे खेतों में ड्रॉप स्ट्रक्चर, गली प्लग तथा वर्षा जल संचय के लिए वाटर हारवे¨स्टग स्ट्रक्चर लगवाया जाएगा। इन कार्यों के अनुमान को वन मंडल अधिकारी, पीआइए व सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी के माध्यम से इस माह के अंत तक सभी कार्यों का अनुमान बनाया जाएगा। ताकि इस वर्ष के अंत तक सभी कार्यों को पूरा किया जा सके। ये कार्य मनरेगा स्कीम की परस्पर सहभागिता से पूरे करवाए जाएंगे ताकि सरकारी ग्रांट से अधिक से अधिक कार्यों को पूर्ण किया जा सके। इस स्कीम से गांव स्तर पर बनाए गए स्वयं सहायता समूहों को ओर अधिक आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए रिवो¨ल्वग फंड पीआइए के माध्यम से जारी करवाया जाएगा। इसके साथ ही किसानों व गांव के सभी वर्ग के परिवारों को किचन गार्ड¨नग के तहत प्रति परिवार सब्जियों के बीजों की छोटी किट उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे अपने घरों में आर्गेनिक सब्जियों को उगा सके।

chat bot
आपका साथी