हुडा सेक्टर 17 में बसपा ने गठित की बूथ कमेटियां

जागरण संवाददाता, जगाधरी : हुडा सेक्टर 17 में बसपा की बूथ कहुडा सेक्टर 17 में बसपा की बूथ कमेटियों का गठन किया गया। बसपा नेता आदर्श पाल ने जनसंपर्क अभियान भी चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को मिलजुकर कार्य करना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 01:41 AM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 01:41 AM (IST)
हुडा सेक्टर 17 में बसपा ने गठित की बूथ कमेटियां
हुडा सेक्टर 17 में बसपा ने गठित की बूथ कमेटियां

जागरण संवाददाता, जगाधरी : हुडा सेक्टर 17 में बसपा की बूथ कमेटियों का गठन किया गया। बसपा नेता आदर्श पाल ने जनसंपर्क अभियान भी चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को मिलजुकर कार्य करना है। प्रदेश में पार्टी के ग्राफ को कांग्रेस व भाजपा से ऊपर लेकर जाना है। हलका जगाधरी के साथ-साथ पूरे प्रदेश में बसपा इनेलो गठबंधन काफी मजबूती से आगे बढ़ रहा है। जिससे कांग्रेस और भाजपा में बोखलाहट देखने को मिल रही है। हम अपने एक-एक साथी और एक-एक समर्थक के मजबूत हाथों की ताकत से जगाधरी विधानसभा में बसपा इनेलो को अच्छे मार्जन से जितवाने का काम करेंगे। हमें गांव-गांव और वार्डों में जाकर मालूम हो रहा है कि लोग परिवर्तन के लिए तैयार बैठे हैं। हरियाणा प्रदेश में बसपा इनेलो गठबंधन की सरकार बनने के बाद हल्का जगाधरी के लिए विशेष योजनाएं लागू कराना प्रथम कर्तव्य होगा। इस अवसर पर बसपा जिला प्रभारी जय राम ज्ञानेवाला, बसपा अल्पसंख्यक प्रदेश प्रभारी जमशेद, कमल सैनी, दीप शर्मा, मोंटी राणा, अंशुल गुप्ता, पंकज राणा,निखिल गोयल, विशाल अग्रवाल, जरनल ¨सह, रवीन वाल्मीकि, कमल चुन्नी, गिरधारी वर्मा, केशव शर्मा, रजत गुप्ता, प्रभव शर्मा,गौरव गुप्ता, सन्नी राणा, राहुल धीमान, चिराग गुप्ता, अंकुश धीमान, आकाश, सौरभ मेहता भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी