तीस हजारी कोर्ट में हुए विवाद के विरोध में अधिवक्ताओं ने रखा वर्क सस्पैंड

तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं व पुलिस के बीच हुए विवाद के चलते जिला बार एसोसिएशन जगाधरी में वर्क सस्पैंड रहा। इस दौरान प्रधान बलविद्र सैनी ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को अधिवक्ताओं के साथ बेहतर व्यवहार करना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 07:50 AM (IST)
तीस हजारी कोर्ट में हुए विवाद के विरोध में अधिवक्ताओं ने रखा वर्क सस्पैंड
तीस हजारी कोर्ट में हुए विवाद के विरोध में अधिवक्ताओं ने रखा वर्क सस्पैंड

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं व पुलिस के बीच हुए विवाद के चलते जिला बार एसोसिएशन जगाधरी में वर्क सस्पैंड रहा। इस दौरान प्रधान बलविद्र सैनी ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को अधिवक्ताओं के साथ बेहतर व्यवहार करना चाहिए। तीस हजारी कोर्ट में भी पुलिसकर्मियों की गलती की वजह से विवाद बढ़ा। पार्किंग को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की। उनकी गाड़ी को डंडे मारे। इस वजह से ही पूरा मामला बिगड़ा।

सोमवार को अधिवक्ताओं की बार भवन में बैठक भी हुई। एडवोकेट बलविद्र सैनी ने कहा कि कई बार पुलिस कर्मचारी अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। जिससे विवाद बढ़ता है। इस संबंध में एसपी को भी अधिवक्ताओं की ओर से ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा गया कि वह पुलिस कर्मचारियों को इस बारे में दिशा निर्देश दें, ताकि बेवजह कोई विवाद न हो। तीस हजारी कोर्ट में भी अभद्र व्यवहार की वजह से विवाद बढ़ा। इस मौके पर राव रियाज राणा, नितिन अरोड़ा, सिद्धार्थ त्यागी, राहुल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी