50 पौधे रोपित कर लिया देखभाल करने का प्रण

राजकीय महाविद्यालय छछरौली में एनएसएस की तरफ से पौधरोपण तथा स्व'छता विषय पर महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सात दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला एक दिवसीय शिविर लगाया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:23 PM (IST)
50 पौधे रोपित कर लिया देखभाल करने का प्रण
50 पौधे रोपित कर लिया देखभाल करने का प्रण

संवाद सहयोगी, छछरौली : राजकीय महाविद्यालय छछरौली में एनएसएस की तरफ से पौधरोपण तथा स्वच्छता विषय पर महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सात दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला एक दिवसीय शिविर लगाया गया । जिसका शुभारंभ एमपी गिरोत्रा ने किया। ¨प्रसिपल ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को इस तरह के शिविर लगाते रहना चाहिए। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । 50 पौधे लगाकर पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली। इतना ही नहीं स्वयं सेवकों ने कॉलेज की साफ सफाई की और आगे भी निश्चय किया कि वह कॉलेज में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे । राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रजनी गोयल ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मददगार साबित होंगी । यह हमारी सब की जिम्मेदारी बनती है । ¨प्रसिपल ने विद्यार्थियों को कौशल विकास के महत्व के बारे में बताया तथा उन्हें विभिन्न कौशलों के कुछ सीखने के लिए प्रेरित किया, ताकि भविष्य में उनके कार्य को आगे बढ़ने में मदद मिल सके। आज का कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ व अंग्रेजी विभाग के द्वारा करवाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ आर एस वालिया ,रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ कुसुम दत्ता ने विद्यार्थियों को अवसाद प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास के विषय में व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य विद्यार्थियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी